Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Bajrang Puniya and Vinesh Phogat met Rahul Gandhi: राहुल गांधी के साथ क्यों वायरल हो रही बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट की ये तस्वीर!

Bajrang Puniya and Vinesh Phogat met Rahul Gandhi: राहुल गांधी के साथ क्यों वायरल हो रही बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट की ये तस्वीर!

Bajrang Puniya and Vinesh Phogat met Rahul-Gandhi: राजनीति में हर एक तस्वीर का अपना खास महत्व होता है और विशेषकर जब वह तस्वीर विधानसभा चुनाव से ठीक पहले की हो, तो उसकी कई संभावनाएं और अटकलें जन्म लेती हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Puniya) और विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat) के साथ नजर आ रहे हैं। यह मुलाकात हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 (Haryana Assembly Election 2024) के संदर्भ में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

कांग्रेस की चुनावी रणनीति: बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट

नेशनल टीवी चैनल NDTV के सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस पार्टी हरियाणा लोकसभा चुनाव (Haryana Assembly Election 2024)बजरंग पूनिया को बादली सीट और विनेश फोगाट को जुलाना सीट पर चुनावी मैदान में उतारने की योजना बना रही है। राहुल गांधी और बजरंग पूनिया की मुलाकात कोई नई बात नहीं है। पहले भी जब राहुल गांधी हरियाणा के दौरे पर थे, तब उन्होंने बजरंग पूनिया से मुलाकात की थी और उनके साथ अखाड़े में कुश्ती भी की थी।

इसे भी पढ़ें:  Covid 19 Cases In India: भारत में कोविड-19 के एक्टिव मामलों में बढ़ोतरी, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए ताजा आंकड़े..!

कांग्रेस की तैयारी और रणनीति

कांग्रेस पार्टी इस बार हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election 2024) में अपनी खोई हुई जमीन वापस पाने की कोशिश में है। पार्टी चाहती है कि इस चुनाव में उन सीटों को भी जीता जाए जहां पिछले कई वर्षों से उनका खाता नहीं खुला है। इसके लिए ग्राउंड लेवल से लेकर टॉप लेवल तक की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

विनेश फोगाट के लिए सीटों का विकल्प

नेशनल टीवी चैनल NDTV के सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस ने विनेश फोगाट से संपर्क किया है और उन्हें यह विकल्प दिया है कि वह किस सीट से चुनाव लड़ना चाहेंगी। फिलहाल, उन्हें दो सीटों—बधरा और दादरी—में से एक का चुनाव करने का विकल्प दिया गया है। दोनों सीटें चरखी दादरी जिले में आती हैं।

इसे भी पढ़ें:  दिल्ली-एनसीआर में आज भी होगी बारिश तो यहां गिरेंगे ओले, जानें मौसम का हाल

बता दें कि दादरी सीट पर पहले भी बबीता फोगाट भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं, लेकिन तीसरे स्थान पर रही थीं। यहां से निर्दलीय उम्मीदवार सोमबीर सांगवान चुनाव जीत चुके हैं और अब सोमबीर कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। यदि विनेश फोगाट यहां से चुनाव लड़ती हैं, तो मुकाबला दो बहनों के बीच होगा। कांग्रेस ने विनेश को आश्वस्त किया है कि उन्हें जिस सीट पर भी टिकट चाहिए होगा, वह मिल जाएगा।

बजरंग पूनिया (Bajrang Puniya)की सीट की मांग

वहीं, दूसरी ओर बजरंग पूनिया (Bajrang Puniya) ने कांग्रेस से बादली विधानसभा सीट की मांग की है। इस सीट पर मौजूदा विधायक कुलदीप वत्स को टिकट दिया गया है, जो एक ब्राह्मण नेता हैं। कांग्रेस इस बार ब्राह्मणों को नाराज नहीं करना चाहती, इसलिए बजरंग पूनिया को बहादुरगढ़ और भिवानी जैसी अन्य सीटों का विकल्प दिया गया है। इसके अतिरिक्त, कांग्रेस ने हरियाणा की किसी जाट बहुल सीट का भी विकल्प पेश किया है। अब यह देखना होगा कि बजरंग पूनिया किस सीट पर चुनाव लड़ना पसंद करेंगे।

इसे भी पढ़ें:  Kangana Ranaut Statement on Shankaracharya : शंकराचार्य के खिलाफ, एकनाथ शिंदे के लिए मैदान में उतरी कंगना रनौत
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now