Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

RBI Quiz Competition: इस प्रतियोगिता में भाग लेकर जीतें 10लाख का ईनाम

RBI Quiz Competition: इस प्रतियोगिता में भाग लेकर जीतें 10लाख का ईनाम

RBI Quiz Competition: भारतीय रिज़र्व बैंक” (RBI) 90 वर्ष पूरे होने पर स्नातक- पूर्व (undergraduate students ) छात्रों के लिए एक राष्ट्रव्यापी क्विज़ प्रतियोगिता, RBI90Quiz का आयोजन कर रहा है। जो कि पूरे भारतवर्ष में राष्ट्रवापी क्विज आयोजित करवाया जा रहा है जिला सोलन का यूको बैंक जिला अग्रणी प्रबंधन कार्यालय द्वारा क्विज प्रतियोगिता का संचालन जिला सोलन में एलडीएम ऑफिस द्वारा करवाया जाएगा।

Lead District Manager . Tamanna Modgil ने RBI Quiz Competition की जानकारी मीडिया दी और कहां की यह कंपटीशन निशुल्क है इसमें किसी भी तरह की रजिस्ट्रेशन फीस नहीं है अधिक जानकारी के लिए उन्होंने अपने संपर्क एवं ईमेल भी मीडिया को सांझा की 01792-223780- 9817316459 ldm.solan@ucobank.co.in

इसे भी पढ़ें:  हमीरपुर: नवोदय प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन अब 25 तक

इस क्विज कंपटीशन का उद्देश्य छात्रों के बीच RBI की भूमिका, बैंकिंग, वित्त, अर्थशास्त्र और समसामयिक मामलों के बारे में जागरूकता और समझ पैदा करना है। RBI90Quiz युवाओं में वित्तीय साक्षरता और जागरूकता को बढ़ावा देने के RBI के प्रयासों का हिस्सा है। क्विज कंपटीशन में भाग लेने वाले इच्छुक छात्र एवं छात्राएं 17 सितंबर से पहले आरबीआई की वेबसाइट (www.rbi90quiz.in) में जाकर अपनी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं 17 सितंबर आखिरी तारीख रखी गई है क्विज़ का पहला चरण ऑनलाइन करवाया जाएगा । क्विज़ में RBI के इतिहास, कार्यों और नीतियों के साथ-साथ बैंकिंग, वित्त और अर्थशास्त्र पर सामान्य ज्ञान के प्रश्नों सहित विभिन्न विषयों को शामिल किया जाएगा। RBI ने क्विज़ के विजेताओं के लिए आकर्षक पुरस्कार भी रखें है, जिसमें नकद पुरस्कार और भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा_भागीदारी प्रमाण पत्र_भी दिया जाएगा

इसे भी पढ़ें:  एसएससी हेड कांस्टेबल एडब्ल्यूओ/टीपीओ का परिणाम घोषित

_राष्ट्रीय स्तर के विजेता_
– प्रथम पुरस्कार: ₹10,00,000 (दस लाख रुपये)
– दूसरा पुरस्कार: ₹8,00,000 (आठ लाख रुपये)
– तीसरा पुरस्कार: ₹6,00,000 (छह लाख रुपये)

_क्षेत्रीय स्तर के विजेता_
– प्रथम पुरस्कार: ₹5,00,000 (पांच लाख रुपये)
– द्वितीय पुरस्कार: ₹4,00,000 (चार लाख रुपये)
– तृतीय पुरस्कार: ₹3,00,000 (तीन लाख रुपये)

_राज्य स्तर के विजेता_
– प्रथम पुरस्कार: ₹2,00,000 (दो लाख रुपये)
– द्वितीय पुरस्कार: ₹1,50,000 (एक लाख पचास हजार रुपये)
– तृतीय पुरस्कार: ₹1,00,000 (एक लाख रुपये)

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now