Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Kangra: छात्रों ने शैक्षणिक भ्रमण के साथ इन प्रसिद्ध स्थानों पर चलाया साफ-सफाई

Kangra: छात्रों ने शैक्षणिक भ्रमण के साथ इन प्रसिद्ध स्थानों पर चलाया साफ-सफाई

अनिल शर्मा | फतेहपुर
Kangra News: विश्व पर्यटन कार्यक्रम के अन्तर्गत पर्यटन एवं शांति विषय पर वजीर राम सिंह राजकीय महाविद्यालय देहरी के पर्यटन विभाग से जुड़े 40 विद्यार्थियों ने 26 सितंबर 2024 को एक दिवसीय धर्मशाला मैक्लोडगंज का शैक्षणिक भ्रमण किया किया इसमें पर्यटन विभाग के प्रोफेसर राहुल कौण्डिल और संस्कृत विभाग के प्रोफेसर डॉ सुख देव ने भाग लिया।

जिसमें उन्होंने सेंट जोंन, दलाई लामा मंदिर व भागसु नाग का भ्रमण किया और साथ ही इन प्रसिद्ध स्थानों पर साफ-सफाई भी की गई जिससे हमनें जिम्मेदार पर्यटन की भूमिका अदा की तथा प्रोफेसर राहुल कौण्डल ने सतत पर्यटन के बारे में विद्यार्थियों को पर्यटन और पर्यटन स्थलों के विषय में जागरूक किया। मैक्लोडगंज में पर्यटन एजेंसी के प्रभारी प्रेम सागर ने पर्यटन स्थलों से संबंधित जानकारी साझा की और शोध करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया।

इसे भी पढ़ें:  हिमाचल में निवेश आकर्षित करने के लिए भूमि का निरीक्षण

27 सितंबर 2027 को महाविद्यालय में विश्व पर्यटन दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इसमें कई गतिविधियों आयोजित की गई जिनमें फोटोग्राफी प्रतियोगिता, रील बनाने की प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी, नारा लेखन प्रतियोगिता और कार्यक्रम के समापन बाद कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और अन्य स्टाफ सदस्यों का स्वागत सहायक प्रोफेसर राहुल कौंडल ने किया।

इसके बाद डॉ. कामाक्षी लुम्बा ने विद्यार्थियों से बात की और पर्यटन और शांति के साथ-साथ विश्व पर्यटन दिवस के महत्व पर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम की गतिविधियों में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र वितरित किए गये तदुपरांत संस्कृत के सहायक प्रोफेसर डॉ. सुखदेव ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

इसे भी पढ़ें:  Passenger Ropeway: माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर तक यात्री रोप-वे निर्माण के लिए कार्य पत्र प्रदान
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल