Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal News: आईपीएस अशोक तिवारी को मिली डीजी स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की कमान .!

Himachal News: आईपीएस अशोक तिवारी को मिली डीजी स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की कमान .!

Himachal News: हिमाचल प्रदेश सरकार ने 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी अशोक तिवारी (IPS Ashok Tiwari) को डीजी स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो (DG State Vigilance and Anti Corruption Bureau) के पद पर नियुक्त किया है। अशोक तिवारी हाल ही में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे थे और उनकी नई पोस्टिंग का इंतजार चल रहा था।

इसके अलावा, पहले से तैनात डीजी स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो के आईपीएस अधिकारी सतवंत अटवाल त्रिवेदी को एडीजी होमगार्ड, सिविल डिफेंस और फायर सर्विसेज (ADG Home Guard, Civil Defense and Fire Services) के पद पर भेजा गया है।

हाल ही में, प्रदेश सरकार ने चार आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति देकर डीजीपी बनाया था। इनमें 1993 बैच के अनुराग गर्ग, रित्विक रुद्रा और अशोक तिवारी शामिल हैं, जबकि 1994 बैच के राकेश अग्रवाल को भी इस पद पर प्रमोट किया गया। इन सभी में से अनुराग गर्ग, रित्विक रुद्रा और राकेश अग्रवाल केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर हैं, जबकि अशोक तिवारी हिमाचल लौट आए हैं।

इसे भी पढ़ें:  पूर्व सीएम शांता ने सिसोदिया को बताया साफ छवि वाला नेता, कहा- CBI ने बिना अपराध के जेल में डाला

अशोक तिवारी पहले आईटीबीपी में आईजी (IG in ITBP) के पद पर तैनात थे और उन्होंने पुलिस मुख्यालय शिमला में जॉइन करने के बाद अपनी नई पोस्टिंग की प्रतीक्षा की। अब प्रदेश सरकार ने उन्हें डीजी स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो का कार्यभार सौंपा है। इस संबंध में आदेश प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने जारी किए हैं।

इसे भी पढ़ें:  कांगड़ा में 1.20 करोड़ की ड्रग्स बरामद नूरपुर पुलिस ने 2 तस्करों को पकड़ा
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now