Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Top Films: निखिल द्विवेदी की टॉप फिल्में जो साल 2024 के अंत से पहले फिर से देखने के हैं काबिल

Top Films: निखिल द्विवेदी की टॉप फिल्में जो साल 2024 के अंत से पहले फिर से देखने के हैं काबिल

Top Films: एक्टर से प्रोड्यूसर बने निखिल द्विवेदी अपनी शानदार स्क्रिप्ट चुनने की समझ और ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के लिए जाने जाते हैं। उनकी नजर हमेशा अच्छी कहानियों पर रहती है, जिससे उनकी फिल्में क्रिटिक्स और दर्शकों, दोनों के बीच पसंद की जाती हैं।

उनके प्रोडक्शन की कुछ यादगार फिल्मों में शामिल हैं ‘वीरे दी वेडिंग’ (2018), जिसने बॉलीवुड में महिला दोस्ती को एक नई परिभाषा दी, और ‘CTRL’ (2024), जो अपनी रोमांचक कहानी के लिए सराही गई। साल के अंत में, आइए निखिल द्विवेदी द्वारा प्रोड्यूस की हुई इन फिर से देखने लायक फिल्मों पर नजर डालें।

वीरे दी वेडिंग

‘वीरे दी वेडिंग’ (2018), जिसे शशांक घोष ने डायरेक्ट किया और निखिल द्विवेदी ने प्रोड्यूस किया, इसमें करीना कपूर खान, सोनम कपूर आहूजा, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं। यह फिल्म चार बचपन की दोस्तों की कहानी है, जो एक शादी के मौके पर मिलती हैं, जो अपनी अपनी जिंदीगियों में प्यार और समाज की उम्मीदों से जूझ रही होती हैं। मॉडर्न वूमेन और उनकी दोस्ती को बेबाक तरीके से दिखाने वाली इस फिल्म ने ह्यूमर, इमोशन्स और रिलेटेबल पलों का शानदार मेल दिया है। यह एक बड़ी हिट साबित हुई और अपने प्रोग्रेसिव थीम और दमदार फीमेल कास्ट के लिए बॉलीवुड में माइलस्टोन बनी।

इसे भी पढ़ें:  Abhimanyu Song: सोहम शाह की 'क्रेजी' का प्रमोशनल सॉन्ग 'अभिमन्यु' हुआ रिलीज़, देखें एक धमाकेदार विजुअल ट्रीट!

दबंग 3

‘दबंग 3’ (2019), जिसे निखिल द्विवेदी, सलमान खान और अरबाज़ खान ने मिलकर प्रोड्यूस किया, में सलमान खान ने फिर से अपने आइकॉनिक किरदार चुलबुल पांडे की भूमिका निभाई है। उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा रज्जो के रोल में, साई मांजरेकर खुशी के किरदार में और किच्चा सुदीप विलेन बली सिंह के रोल में नज़र आए। यह फिल्म चुलबुल की शुरुआती ज़िंदगी, उनकी पहली मोहब्बत और एक निडर पुलिसवाले के रूप में उनके सफर को दिखाती है। एक्शन, ह्यूमर और इमोशन्स से भरपूर यह फिल्म अपने गाने और हाई-ऑक्टेन सीक्वेंस से हिट बनाने के साथ, दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही।

इसे भी पढ़ें:  Bhool Bhulaiyaa 3: तीसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर कायम, दीवाली की दूसरी फिल्मों को छोड़ा पीछे

CTRL

‘CTRL’ ने प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी और डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवाने को एक अनोखी परियोजना के लिए साथ लाया, जिसे भारत का अपना ‘ब्लैक मिरर’ कहा जा सकता है। अनन्या पांडे और विहान समत जैसे कलाकारों की मौजूदगी वाली इस फिल्म में टेक्नोलॉजी के काले पहलू और इसके मानसिक प्रभावों को दिखाया गया है। अपनी दिलचस्प कहानी, भविष्य की झलक देने वाले विजुअल्स और सोचने पर मजबूर करने वाले विषयों के साथ, ‘CTRL’ ने भारतीय साइकोलॉजिकल थ्रिलर्स और टेक्नोलॉजी आधारित कहानियों के लिए एक नई मिसाल पेश की है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now