Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

परवाणू पुलिस ने बरामद किया 10.92 ग्राम चिट्टा

चिट्टा Shimla Crime News

परवाणू

परवाणू पुलिस ने चंडीगढ़ से सोलन की ओर आ रही एक मारुती कार से 10.92 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सोमवार को पुलिस थाना परवाणू पुलिस ने गश्त के दौरान राष्ट्रीय उच्च मार्ग 05 बाईपास परवाणू टिप्परा के समीप एक मारूति कार जोकि, चण्डीगढ़ की तरफ से सोलन की तरफ जा रही थी, को चैंकिंग हेतू रोका तो उपरोक्त गाड़ी में तीन व्यक्ति सवार पाए गए।

चालक ने पूछने पर अपना नाम संजीव कुमार पुत्र प्रेम सिंह गांव नेल्टा डाकघर व तहसील ठियोग जिला शिमला (हि0प्र0) उम्र 27 वर्ष बतलाया। इसी बीच चालक के साथ वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अचानक अपनी जेब से कोई चीज निकाली तथा गाड़ी के डैशबोर्ड के ड्रॉअर में डाल दी। ड्रैशबोर्ड के ड्रॉअर को चैक किया गया तो उसमे एक पारदर्शी पाउच के अंदर हल्के भुरे रंग का पाउडर व डलीनुमा पदार्थ बरामद हुआ जिसे किट से परीक्षण करने पर हेरोईन होना पाया गया।

इसे भी पढ़ें:  माता मनसा देवी मेले के लिए हो सनातन कलाकारों का चयन, नुरा बहनों को बुलाने का हिन्दू जागरण मंच ने किया विरोध

चालक के साथ वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम तुषार ठाकुर पुत्र कुलदीप सिंह गांव धयोरीघाट तहसील ठियोग जिला शिमला हि0प्र0 उम्र 22 वर्ष तथा गाड़ी की पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम संदीप कुमार पुत्र देवेन्द्र कुमार गांव सदरपुर तहसील गढशंकर जिला होशियारपुर (पंजाब) उम्र 21 वर्ष बतलाया। बरामद मादक द्रव्य पदार्थ चिटटा को मशीन में तोला गया जिसका कुल वजन 10.92 ग्राम पाया गया।

मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी दया राम ठाकुर ने बताया की उपरोक्त के संबंध में उक्त तीनों व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस थाना परवाणू में मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज हुआ है।

इसे भी पढ़ें:  Solan News: कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सनावर में अठारहवां वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment