Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Vekhan Nu Song: हीरिये’ की डायरेक्टर तानी तनवीर ने अपने नए सॉन्ग ‘वेखनू’ का किया ऐलान!

Vekhan Nu Song: हीरिये’ की डायरेक्टर तानी तनवीर ने अपने नए सॉन्ग ‘वेखनू’ का किया ऐलान!

Vekhan Nu Song: तानी तनवीर, जिन्होंने ‘हीरिये’ जैसी हिट्स दी हैं, ने अपनी नई डायरेक्टोरियल सॉन्ग ‘वेखन नू’ का पोस्टर जारी किया है। इस सॉन्ग में ताहा शाह की करिश्माई मौजूदगी और तुलसी कुमार की सोलफूल आवाज़ है। यह सॉन्ग 24 जनवरी को रिलीज होने जा रहा है, जिसके बाद फैंस और म्यूजिक लवर्स में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

पोस्टर में वेखन नू की भावनात्मक गहराई और कलात्मक दृष्टि की झलक मिलती है। दिल को छूने वाली दृश्यावलियां और असरदार कहानी के साथ, यह सॉन्ग ऑडियंस को अपनी ओर आकर्षित करने का वादा करता है, और तानी तनवीर की कहानी कहने की क्षमता को और भी मजबूत करेगा।

इसे भी पढ़ें:  Vanvas Special Screening: आमिर खान के लिए नाना पाटेकर होस्ट करेंगे वनवास की स्पेशल स्क्रीनिंग

तानी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “हर बीट एक कहानी कहती है, हर नज़र एक वादा करती है 🌙 # 𝒱𝑒𝓀𝒽𝒶𝓃 𝒩𝓊 24 जनवरी को आ रहा है 🎶”


‘संग रहियो’, ‘रंज्ह रीप्राइज’, और ‘तू है’ जैसी परियोजनाओं में अपनी छाप छोड़ चुकी तानी तनवीर इस सॉन्ग में अपनी सिग्नेचर शैली को पेश करती हैं, जहां भावनात्मक गहराई और आकर्षक दृश्य एक साथ मिलते हैं। ताहा शाह की उपस्थिति इस सॉन्ग को और भी आकर्षक बनाती है, जबकि तुलसी कुमार की सुरीली आवाज़ संगीत को एक अनोखा अहसास देती है।

इसे भी पढ़ें:  War 2 OTT Release Date: थिएटर के बाद ओटीटी पर धमाका करने को तैयार ऋतिक रोशन-जूनियर NTR की 'वॉर 2' , जानें कब और कहां देखें फिल्म?

24 जनवरी को रिलीज होने वाला ‘वेखन नू’ पहले ही चर्चा का विषय बन चुका है, जो तानी तनवीर के शानदार करियर में एक और मील का पत्थर साबित होने जा रहा है। फैंस बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं, ताकि वे तानी की अलग दृष्टि को स्क्रीन पर जीवंत होते देख सकें।

इसे भी पढ़ें:  प्राइम वीडियो की "Be Happy" के प्रीमियर पर लगा इमोशंस और एंटरटेनमेंट का तड़का, इन स्टार की रही मौजूदगी
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Comments are closed.