Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Gujarat Bus Accident: महाकुंभ से लौट रही बस 200 फीट गहरी खाई में गिरी, 7 की मौत और 15 घायल

Gujarat Bus Accident: महाकुंभ से लौट रही बस 200 फीट गहरी खाई में गिरी, 7 की मौत और 15 घायल

Gujarat Bus Accident: गुजरात के डांग जिले में आज (2 फरवरी 2025) सुबह 4 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। महाकुंभ मेले से श्रद्धालुओं को लेकर जा रही एक निजी बस 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह हादसा सापुतारा हिल स्टेशन के पास नासिक-सूरत हाइवे पर हुआ। बताया जा रहा है कि बस का ड्राइवर वाहन का नियंत्रण खो बैठा, जिसके बाद बस घाटी के बैरियर तोड़कर खाई में जा गिरी। हादसा इतना भयानक था कि बस के दो टुकड़े हो गए और वाहन के परखच्चे उड़ गए।

इसे भी पढ़ें:  देश में कोरोना के बढ़ते कहर को लेकर केंद्र सरकार ने राज्यों को दिए ये सख्त निर्देश

Gujarat Bus Accident: श्रद्धालु महाकुंभ से लौट रहे थे

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस में सवार श्रद्धालु महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर से गुजरात के द्वारका दर्शन के लिए जा रहे थे। ये श्रद्धालु प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले से लौट रहे थे। मृतकों में से अधिकतर मध्य प्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं।

Gujarat Bus Accident: राहत और बचाव कार्य

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गईं। घायलों को आहवा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि हादसे के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

डांग जिले के पुलिस अधीक्षक एस.के. सिंह ने बताया कि हादसा सापुतारा घाटी के पास हुआ है। उन्होंने कहा कि बस का ड्राइवर वाहन को संभाल नहीं पाया, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। उन्होंने यह भी बताया कि घायलों का इलाज जारी है और मृतकों के परिजनों को सूचित किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें:  ‘नेहरू सरनेम क्यों नहीं रखते’, पीएम मोदी के इस बयान पर कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने दिया विशेषाधिकार हनन का नोटिस
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Comments are closed.