Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Stock Market Update: निवेश करने वालों के लिए मंगलवार का दिन ‘ब्लैक ट्यूसडे’ हुआ साबित..!

Indian Stock Market Crash: अमेरिका-चीन नहीं, भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट, एक महीने में 463 अरब डॉलर का नुकसान

Stock Market Update: भारतीय शेयर बाजार लगातार दबाव में दिखाई दे रहा है। आज भी सेंसेक्स और निफ्टी बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए हैं। शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के चलते निवेशकों के 10 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए। कारोबार की शुरुआत से ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी दबाव में नजर आ रहे थे और ढलते दिन के साथ गिरावट बड़ी होती चली गई।

मंगलवार के दिन एक समय सेंसेक्स 1200 और निफ्टी 300 अंकों से अधिक टूट गए थे, लेकिन बाद में कुछ रिकवरी करने में कामयाब रहे। सेंसेक्स 1,018.20 पॉइंट्स गिरकर 76,293.60 और निफ्टी 309.80 पॉइंट्स टूटकर 23,071.80 पर बंद हुआ। उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में मार्केट का मूड बनाने वालीं कुछ खबरें सामने आई हैं, जैसे कि रेपो रेट में कमी लेकिन इसके बावजूद मार्केट लाल ही बना हुआ है।

इसे भी पढ़ें:  Health Insurance Stocks: प्रीमियम पर जीएसटी में कटौती की सिफारिश से हेल्थ इंश्योरेंस स्टॉक्स में तेजी..!

एक्सपर्ट्स की माने तो मार्केट में निवेश करने वालों का पोर्टफोलियो लगातार कमजोर हो रहा है, क्योंकि बाजार मंदी के दौर से बाहर नहीं निकल पा रहा है। निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, निफ्टी आईटी और निफ्टी मेटल जैसे इंडेक्स भी कमजोरी का सामना कर रहे हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि मार्केट में थोड़ी बहुत गिरावट आम है, लेकिन लगातार बाजार का कमजोर रहना चिंता का विषय है।

इसके अलावा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में आई तेज गिरावट ने भी दलाल स्ट्रीट पर निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है। भले ही आज रुपये में सुधार हुआ। लेकिन यह दबाव में बना हुआ है, जिससे विदेशी निवेशकों ने अपनी होल्डिंग्स बेचनी शुरू कर दी है। डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद से डॉलर मजबूत हो रहा है और उसकी तुलना में भारतीय रुपया कमजोर हुआ है। वहीँ शेयर मार्केट में गिरावट की दूसरी प्रमुख वजह डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों को लेकर उपजी चिंता है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Comments are closed.