Mandi News: हिमाचल प्रदेश में अवैध खनन को रोकने के लिए प्रशासन की कार्रवाई जारी है, लेकिन खनन माफिया का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि उन्होंने अब अधिकारियों पर ही हमला करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में, एसडीएम सदर ओमकांत ठाकुर पर सोमवार देर शाम बिंद्रावनी के पास अवैध खनन की जांच के दौरान दो लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया।
हमले में एसडीएम ओमकांत ठाकुर को लात-मुक्कों से निशाना बनाया गया, जिससे उनका एक दांत टूट गया। हालात और गंभीर हो सकते थे, लेकिन एसडीएम के चालक ने हिम्मत दिखाते हुए उन्हें हमलावरों से बचाया। इस घटना से प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
बिना सुरक्षा के पहुंचे थे एसडीएम
ओमकांत ठाकुर को सूचना मिली थी कि बिंद्रावनी में ब्यास नदी के पास 10-12 लोग अवैध खनन कर रहे हैं और ट्रैक्टर-ट्रॉली में रेत भरकर ले जा रहे हैं। इस पर वह बिना पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। जब उन्होंने खनन कार्य रोकने और वाहनों की जांच करने की कोशिश की, तो खनन माफिया के दो गुर्गों ने उन पर हमला कर दिया। हमले में एसडीएम को गंभीर चोटें आईं, और वह वर्तमान में जोनल अस्पताल मंडी में उपचाराधीन हैं।
नशे में धुत थे हमलावर
खनन करने वालों में 10-12 लोग शामिल थे, जिनमें से अधिकतर शराब के नशे में थे। हमले के बाद कुछ लोग मौके से भाग गए, जबकि एक व्यक्ति ने एसडीएम और उनके चालक पर हमला किया। हमलावर ने पत्थर उठाकर एसडीएम को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन चालक ने बीच में आकर उन्हें बचाया।
प्रशासन ने अपनाया गंभीर रुख
इस घटना के बाद प्रशासन ने गंभीर रुख अपनाया है। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने अस्पताल में पहुंचकर एसडीएम का हालचाल जाना और पुलिस को तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने भविष्य में इस तरह की कार्रवाई के लिए अधिकारियों को सुरक्षा बल साथ ले जाने के निर्देश भी दिए हैं।
पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपितों की तलाश जारी है। एक आरोपित को सराज हलके के जंजैहली का रहने वाला बताया जा रहा है।
चालक की बहादुरी ने बचाई जान
घटना के दौरान एसडीएम के चालक की बहादुरी ने बड़ी भूमिका निभाई। अगर चालक बीच में नहीं आता, तो हमलावर पत्थर से एसडीएम को गंभीर नुकसान पहुंचा सकते थे। चालक ने न केवल हमलावरों को रोका, बल्कि एसडीएम को सुरक्षित निकालने में भी मदद की। प्रशासन ने इस घटना को लेकर गंभीरता दिखाई है और आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, भविष्य में अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर नई गाइडलाइन्स जारी की गई हैं।
- क्वीन की शानदार वापसी! Deepika Padukone बनीं सब्यसाची की अल्टीमेट म्यूज़, उनका आइकॉनिक लुक देख फैंस हुए दीवाने!
- बॉक्स ऑफिस पर छाई “Loveyapa”, यंग ऑडियंस को भा रही है इसकी फ्रेश रोमांस स्टोरी
- मैं आपको गर्व महसूस कराऊंगा – पुष्पा 2: द रूल इवेंट में Allu Arjun का इमोशनल स्पीच!
- Solan News: सरकारी तनख्वाह, लेकिन काम से परहेज! ऑफिस में देरी से पहुंचना और फील्ड में नदारद हो रहे कर्मचारी..!
- Himachal News: शिमला की इस कोऑपरेटिव सोसाइटी में 3.5 करोड़ की धोखाधड़ी, थाने में दर्ज हुई 52 शिकायतें!
-
Mandi News: गोशाला में दिल दहला देने वाली वारदात, अज्ञात लोगों ने गाय का गला घोंटकर की हत्या