Mandi: सरकाघाट गोलीकांड में हेड कॉन्स्टेबल मनोज ठाकुर से पूछताछ, 13 दिन बाद साक्ष्य जुटाने मौके पर पहुंची पुलिस

Published on: 11 February 2025
Mandi: सरकाघाट गोलीकांड में हेड कॉन्स्टेबल मनोज ठाकुर से पूछताछ, 13 दिन बाद साक्ष्य जुटाने मौके पर पहुंची पुलिस

Mandi Crime News: मंडी जिले के सरकाघाट क्षेत्र के कठोगन गांव में हुए गोलीकांड के मामले में पुलिस ने जांच आगे बढाई है। डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम की अगुवाई में एक टीम ने सोमवार को घटनास्थल का दौरा किया और फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान मौके से गोलियों के खोल बरामद किए गए और गवाहों के बयान दर्ज किए गए।

हालांकि सरकाघाट गोलीकांड में पुलिस द्बारा मामले की जाँच में देरी उनकी कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाता है। इस घटना को हुए 13  दिन से अधिक का समय हो गया है ऐसे में मौके के सक्ष्यों को मिटाया या छुपाया जा सकता है। ऐसे में पुलिस की लेट लतीफी इस मामले की जांच को प्रभावित कर सकती है।

क्या हुआ था घटना में?

बीते 28 जनवरी को कठोगन गांव में एक चौंकाने वाली घटना घटी। घर के आंगन में बैठी युवती प्रोमिला (पल्लू) को अचानक गोली के छर्रे लगे। इस घटना में मंडी शहरी पुलिस चौकी के हेड कॉन्स्टेबल मनोज ठाकुर पर गोली चलाने के गंभीर आरोप लगे हैं। घटना के बाद प्रोमिला को तुरंत पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया, जहां वह आठ दिनों से इलाजरत है।

सरकाघाट गोलीकांड:  युवती की हालत गंभीर

प्रोमिला के शरीर से अभी तक गोली निकाली नहीं जा सकी है। डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी पीठ में इंफेक्शन हो गया है, जिसके कारण दिल के पास से गोली निकालना खतरनाक हो सकता है। फिलहाल, उनका इलाज जारी है, और वह बातचीत करने में सक्षम हैं।

इस मामले में आरोपी हेड कॉन्स्टेबल मनोज ठाकुर से पुलिस ने उनकी पिस्तौल और एयर गन का रिकॉर्ड मांगा है। साथ ही, उन्हें पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया है। सोमवार को उनसे पहले दौर की पूछताछ की गई, और मंगलवार को दोबारा पूछताछ होने वाली है। फिलहाल, इस घटना को लेकर कोई गवाह सामने नहीं आया है। हालांकि, पुलिस ने मौके पर मिले सबूतों और फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर जांच जारी रखी है।

परिवार ने उठाए सवाल

प्रोमिला के परिवार ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है, लेकिन अभी तक उनकी बहन के शरीर से गोली नहीं निकाली गई है। उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित न्याय की मांग की है। इस घटना के बाद उनकी माता एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। हालांकि इतने दिनों से मंडी पुलिस द्वारा ऐसे गंभीर मामले में लेटलतीफी से कार्रवाई करना सवालों के घेरे में है। घटना के लगभग 13  दिन बीत गए हैं, इसके बाद पुलिस मौके साक्ष्य जुटाने पहुँच रही है।

पुलिस ने क्या कहा?

मीडिया रिपोर्ट के मुतबिक डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने स्थल निरीक्षण किया है और मामले की जांच जारी है। उन्होंने कहा कि आरोपी हेड कॉन्स्टेबल से पूछताछ की जा रही है और हथियारों के रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now