Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

एमडी से वार्ता विफल: HRTC चालक-परिचालकों का गुस्सा फूटा, दे दी “चक्का जाम” की चेतावनी..!

एमडी से वार्ता विफल: HRTC चालक-परिचालकों का गुस्सा फूटा, दे दी "चक्का जाम" की चेतावनी..!

HRTC Driver Union: हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के चालक-परिचालक संघ की प्रबंधन के साथ हुई वार्ता एक बार फिर विफल रही। उल्लेखनीय है कि चालक-परिचालकों का 65 महीनों से लंबित नाइट ओवरटाइम और एरियर-डीए का भुगतान नहीं किया गया है। इस मुद्दे को लेकर संघ ने सरकार और प्रबंधन को 6 मार्च तक का अंतिम समय दिया है। अगर इस अवधि तक उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो संघ ने चक्का जाम करने की चेतावनी दी है।

चालक संघ के अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने बताया कि सोमवार को HRTC के प्रबंध निदेशक के साथ हुई बैठक में इस मुद्दे पर कोई नतीजा नहीं निकला। उन्होंने कहा, “हमारी मांगें लंबे समय से लंबित हैं। सरकार और प्रबंधन ने कई बार आश्वासन दिए, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ। अब हम आश्वासनों से संतुष्ट नहीं हैं।”

इसे भी पढ़ें:  Breaking News! हिमाचल DGP के पद से नहीं हटेंगे संजय कुंडू, हाईकोर्ट के ट्रांसफर ऑर्डर सुप्रीम कोर्ट ने किए रद्द

मान सिंह ठाकुर ने बताया कि इससे पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी कई बार मुलाकात की गई। 12 अक्टूबर को सीएम ने घोषणा की थी कि 50 करोड़ रुपये ओवरटाइम भुगतान और 9 करोड़ रुपये मेडिकल रीइंबर्समेंट के लिए 31 दिसंबर तक जारी कर दिए जाएंगे। इसके बाद धर्मशाला में हुई बैठक में सीएम ने 15 करोड़ रुपये जल्द रिलीज करने का आश्वासन दिया, लेकिन यह भी अब तक पूरा नहीं हुआ।

चालक संघ ने सरकार और प्रबंधन को 6 मार्च तक का अंतिम समय दिया है। मान सिंह ठाकुर ने कहा, “अगर 6 मार्च तक हमारी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो हम बैठक करेंगे और आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे। चक्का जाम से भी पीछे नहीं हटेंगे।” चालक संघ का कहना है कि उनकी मांगों को लेकर सरकार और प्रबंधन की ओर से लगातार उपेक्षा की जा रही है। अब उनके पास आंदोलन के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचा है।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now