Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal Budget 2025: इन मुद्दों पर हो सकता है विपक्ष का हंगामा, सुक्खू सरकार के बजट 2025 का इन पर होगा फोकस..!

Himachal Budget 2025: इन मुद्दों पर हो सकता है विपक्ष का हंगामा, सुक्खू सरकार के बजट 2025 का इन पर होगा फोकस..!

प्रजासत्ता ब्यूरो |
Himachal Budget Session 2025-26:
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र (Budget Session 2025) 10 मार्च से शुरू होने जा रहा है। विधानसभा के बजट सत्र का शुभारंभ राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के अभिभाषण के साथ होगा। राज्यपाल के अभिभाषण पर 11 से 13 मार्च तक चर्चा होगी। सत्र में कुल 16 बैठकें होंगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 17 मार्च को दोपहर बाद 2 बजे विधानसभा में राज्य का वर्ष 2025-26 का आम बजट पेश करेंगे।

बजट सत्र में 22 और 27 मार्च को गैर सरकारी दिवस होगा। सदन में 26 मार्च को वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पारित किया जाएगा। 28 मार्च तक चलने वाले सत्र में 963 सवाल सदन में गूंजेंगे। जिसमें 737 तारांकित और 226 प्रश्न तारांकित रूप से पूछे गए हैं। इस बार के बजट सत्र के भी हंगामेदार रहने के आसार है। विपक्षी दल भाजपा विभिन्न मुद्दों पर सरकार की घेराबंदी करने के लिए पूरी तैयारी में हैं। जबकि सत्तासीन कांग्रेस विपक्ष के सवालों के जबाब के साथ उनपर पलटवार करने के लिए अपनी योजना बनाये हुए है।

इसे भी पढ़ें:  हिमाचल में है 550 साल पुरानी प्राकृतिक ममी, भगवान समझकर पूजते हैं लोग

इन मुद्दों पर भाजपा के निशाने पर होगी सुक्खू सरकार 

विपक्षी दल भाजपा, सत्ताधारी कांग्रेस को, प्रदेश के आर्थिक हालातों, कर्ज लेने, मंदिरों के पैसे, चुनावी गारंटियों, प्रदेश में कानून व्यवस्था, युवाओं को रोजगार , किसानो बागवानों के अलावा पर्यटन, से जुड़े मुद्दे, विशेष रूप से ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, और रोजगार से संबंधित मुद्दों पर हंगामा कर सकती हैं। केंद्र से जारी हुए बजट के अलावा इस सत्र में कई ऐसे मुद्दे हैं जो विपक्ष के निशाने पर होंगे।

विपक्षी दलों पहले से ही सरकार पर  कई मोर्चों पर निशाना साध रहा है। इस सत्र  सुक्खू सरकार के लिए चुनौतियों से कम नहीं हैं, क्योंकि विपक्ष ने खासकर कानून, बेरोजगारी, स्वास्थ्य सेवाओं की खराब हालत, और पटवारी-कानूनगो की हड़ताल जैसे मुद्दों को उठाने की तैयारी कर ली है। कर्मचारियों मांगों और पेंशनरों के मुद्दे के अलावा पिछले साल बजट में शुरू की गई योजनाओं के जमीनी स्तर पर न उतरने पर भी विपक्षी दल भाजपा सुक्खू सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख रखेगा।

इसे भी पढ़ें:  Himachal: प्रदेश सरकार की कोशिशों से हिमाचल में दूध की खरीद में आई बड़ी बढ़ोतरी!

सुक्खू सरकार की फिर से कड़ी परीक्षा 

वहीँ, सुक्खू सरकार ने इन मुद्दों से निपटने के लिए अपनी रणनीति तैयार कर रखी है। बजट 2025-26 में कई नई योजनाओं की शुरुआत के साथ-साथ पिछले साल पेश किए गए बजट की योजनाओं पर भी चर्चा की जाएगी। इसके अलावा, केंद्र से पूरी तरह से सहयोग न मिल पाने के कारण प्रदेश की आर्थिक स्थिति पर पूर्व जयराम सरकार के कार्यकाल को भी निशाना बनाए जाने की संभावना है। वहीं, सुक्खू सरकार का नया बजट स्वास्थ्य, शिक्षा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर विशेष ध्यान केंद्रित कर सकता है। बजट में युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर की शुरुआत करने पर जोर दिया जाएगा।

अस्पतालों में डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की कमी को दूर करने, पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। साहसिक पर्यटन और इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रावधान किए जाएंगे। स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने, बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने और ऑनलाइन शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए नई योजनाओं पर फोकस किया जाएगा। प्रदेश में बुनियादी ढांचे के विकास को लेकर भी सरकार इस बजट में विशेष ध्यान देने की योजना बना रही है।

इसे भी पढ़ें:  Hrtc Luggage Policy: लगेज पॉलिसी विवाद में किरकिरी के बाद एचआरटीसी ने जारी किया स्पष्टीकरण..!

इसके अलावा, प्रदेश की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण फैसलों की रणनीति तैयार होने की संभावना है। नशे और अन्य अपराधों से संबंधित मामलों में कानून को और सख्त करने के फैसले भी लिए जाने की भी उम्मीद है। पिछली बार की तरह ही इस बार भी बजट सत्र में सुक्खू सरकार की कड़ी परीक्षा रहेगी।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now