Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Virat Kohli बोले – मैं मैन ऑफ द मैच डिजर्व नहीं करता, देवदत्त पडिक्कल को मिलना चाहिए था यह पुरस्कार..!

Virat Kohli बोले - मैं मैन ऑफ द मैच डिजर्व नहीं करता, देवदत्त पडिक्कल को मिलना चाहिए था यह पुरस्कार..!

Virat Kohli: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL 2025 के 37वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) को 7 विकेट से हराकर घर के बाहर लगातार पांचवीं जीत दर्ज की। इस जीत के हीरो रहे विराट कोहली, जिन्होंने 54 गेंदों पर 73* रन की शानदार पारी खेली, लेकिन मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को मिलना चाहिए था, यह कहकर उन्होंने सबका दिल जीत लिया।

Virat Kohli-पडिक्कल की साझेदारी ने पलटा मैच 

पंजाब किंग्स के खिलाफ 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 19वें ओवर में 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। कोहली ने 135.19 की स्ट्राइक रेट के साथ 7 चौके और 1 छक्का लगाया, जबकि पडिक्कल ने 35 गेंदों पर 174.29 की स्ट्राइक रेट से 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 61 रन बनाए। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 69 गेंदों पर 103 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी की। इस दौरान कोहली ने एंकर की भूमिका निभाई, जबकि पडिक्कल ने आक्रामक बल्लेबाजी से स्कोर को गति दी।

इसे भी पढ़ें:  ऑस्कर सक्सेस पार्टी में बेबी बंप के साथ दिखीं राम चरण की पत्नी उपासना, एक्टर बोले- प्यार लेकर आ रहा है बेबी

प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कोहली ने कहा, “मुझे लगा कि देव ने आज अंतर पैदा किया। यह पुरस्कार उसे मिलना चाहिए था। मैं एक छोर संभालने की कोशिश करता हूं, ताकि दूसरे खिलाड़ी अपनी ताकत दिखा सकें।” कोहली की यह निस्वार्थ भावना और टीम स्पिरिट RCB की मजबूत मानसिकता को दर्शाती है।

पंजाब की बल्लेबाजी रही कमजोर

महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले गेंदबाजी चुनी। पंजाब किंग्स 6 विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी। प्रभसिमरन सिंह (33) और शशांक सिंह (31) ने कुछ हद तक संघर्ष किया, लेकिन RCB के गेंदबाजों ने उन्हें बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचने दिया। क्रुणाल पंड्या और सुयश शर्मा ने 2-2 विकेट लिए, जबकि अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार और युजवेंद्र चहल को 1-1 विकेट मिला।

इसे भी पढ़ें:  Mrs Chatterjee Vs Norway BO Collection Day 3: ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ ने की छप्पर फाड़ कमाई, तीसरे दिन फिल्म ने छापे इतने नोट

कोहली ने बनाया रिकॉर्ड

कोहली ने इस पारी के साथ IPL में सबसे ज्यादा 67 बार 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया, ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ते हुए। उनकी यह पारी न सिर्फ तकनीकी रूप से शानदार थी, बल्कि रणनीतिक रूप से भी महत्वपूर्ण थी। कोहली ने कहा, “हमने घर से बाहर शानदार क्रिकेट खेला है। दो अंक क्वालीफिकेशन के लिए बहुत बड़ा अंतर पैदा करते हैं।”

RCB का विजयी अभियान

उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 5 विकेट से हराया था, लेकिन बेंगलुरु ने इस हार का हिसाब बराबर कर लिया। घर से बाहर लगातार पांचवीं जीत ने RCB को पॉइंट्स टेबल में मजबूत स्थिति में ला दिया है। कोहली और पडिक्कल की फॉर्म, साथ ही टीम की संतुलित रणनीति, RCB को IPL 2025 का मजबूत दावेदार बनाती है। पडिक्कल जैसे युवा खिलाड़ियों का साथ और कोहली का अनुभव RCB को इस सीजन में और ऊंचाइयों तक ले जा सकता है।

 

इसे भी पढ़ें:  अक्षर या कुलदीप, किसे मिलना चाहिए मौका? पूर्व सलेक्टर ने दिया बड़ा बयान
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now