Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सबसे पॉपुलर बाइक Hero Splendor Plus का नया अवतार लॉन्च..!

सबसे पॉपुलर बाइक Hero Splendor Plus का नया अवतार लॉन्च..!

Hero Splendor Plus New Model Launched: देश की सबसे पापुलर बाइक कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने एक बार फिर अपनी सबसे पॉपुलर बाइक Hero Splendor Plus का नया अवतार लॉन्च कर दिया है। नए अपडेटेड Splendor Plus में इस बार कुछ जरूरी बदलाव किए गए हैं ताकि यह बाइक नए जमाने के ट्रेंड के हिसाब से भी खरी उतरे।

हालांकि इस बाइक का डिज़ाइन लगभग पहले जैसा ही रखा गया है, लेकिन अब इसमें नए बॉडी ग्राफिक्स दिए गए हैं जो इसे एक फ्रेश लुक देते हैं।  इसके साथ ही Hero ने इसका एक “01 Edition” भी लॉन्च किया है, जो इस बात का जश्न मनाता है कि यह दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक ह।

उल्लेखनीय है कि स्प्लेंडर (Hero Splendor Plus) न सिर्फ भारत में, बल्कि पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर है।  अब तक इसके 4 करोड़ से ज्यादा यूनिट्स बिक चुके हैं। साल 1990 के दशक की शुरुआत में लॉन्च हुई इस बाइक ने 30 सालों से ज्यादा समय तक बाजार में अपनी पकड़ बनाए रखी है।

इसे भी पढ़ें:  TVS Apache RTR 160 4V: शानदार फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के साथ बजार में आई टीवीटएस Apache RTR 160 4V,

नई स्प्लेंडर अब OBD2B कम्प्लायंट इंजन के साथ आई है, जो कि BS6 फेज 2 एमिशन नॉर्म्स के हिसाब से है। यह नियम 1 अप्रैल 2025 से लागू हुए हैं।  हालांकि, इंजन वही पुराना 97.2cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है, जो 7.91 bhp पावर और 8.05 Nm टॉर्क देता है. इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।

क्या-क्या हैं फीचर्स? (Hero Splendor Plus New Specifications, Features)

Hero Splendor Plus के New Model में LED हेडलैंप और DRL, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन अलर्ट, फ्रंट डिस्क ब्रेक (केवल Xtec वेरिएंट में) मिलेगी। हीरो मोटोकॉर्प ने यह अपडेट ऐसे समय पर किया है जब उसे बाज़ार में TVS और Honda जैसी कंपनियों से कड़ी टक्कर मिल रही है।

इसे भी पढ़ें:  MG Majestor Launch Date: 12 फरवरी को आएगी MG की नई दमदार SUV, फॉर्च्यूनर से बड़ी और फीचर्स से भरपूर

Splendor Plus के वैरिएंट्स और कीमतें (Hero Splendor Models and Prices)

  • Splendor+ Drum Brake: ₹78,926
  • Splendor+ i3S: ₹80,176
  • Splendor+ i3S Black & Accent: ₹80,176
  • Splendor+ Xtec Drum Brake: ₹82,751
  • Splendor+ Xtec Disc Brake: ₹86,051
हीरो स्प्लेंडर माइलेज

विभिन्न स्प्लेंडर बाइक मालिकों द्वारा बताए गए अनुसार हीरो स्प्लेंडर का माइलेज 59 किमी प्रति लीटर से 65 किमी प्रति लीटर है। सबसे ज़्यादा ईंधन कुशल हीरो स्प्लेंडर मॉडल स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक है जिसका वास्तविक माइलेज 65 किमी प्रति लीटर है। जबकि सबसे ज़्यादा ईंधन खपत करने वाला मॉडल सुपर स्प्लेंडर है जिसका औसत 59 किमी प्रति लीटर है। बाइक्स में औसत माइलेज 55 किमी प्रति लीटर है।सबसे पॉपुलर बाइक Hero Splendor Plus का नया अवतार लॉन्च..! कंपनी का कहना है कि यह बाइक न सिर्फ भरोसे का नाम है, बल्कि अब फीचर्स के मामले में भी किसी से कम नहीं। हालांकि, ₹2000 की कीमत बढ़त 100cc बाइक ग्राहकों को सोचने पर मजबूर कर सकती है। कंपनी को उम्मीद है कि नए फीचर्स और OBD2B कंप्लायंस की वजह से ग्राहक इस मॉडल को पसंद करेंगे।

YouTube video player
मेरा नाम विनोद कुमार पॉल है। मैं प्रजासत्ता न्यूज़ नेटवर्क में कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूँ। मुझे गैजेट और ऑटोमोबाइल न्यूज़ पर लेख लिखना बहुत पसंद है। मेरा उद्देश्य पाठकों को जानकारीपूर्ण और आकर्षक सामग्री प्रदान करना है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल