Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal: अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर लटकी HRTC बस, यात्रियों में मची चीख-पुकार

Himachal: अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर लटकी HRTC बस, यात्रियों में मची चीख-पुकार

Himachal News: मंडी-पठानकोट नेशनल हाईवे पर बुधवार सुबह 6:00 बजे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। देव पब्लिक स्कूल उरला के पास एचआरटीसी के बैजनाथ डिपो की बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से फिसल गई और आधी बस हवा में लटक गई।

जानकारी के अनुसार बस (नंबर HP-53A-8370) बैजनाथ से शिमला जा रही थी और उसमें कुल 25 यात्री सवार थे। हादसे के दौरान अचानक मुख्य पट्टा टूटने की आवाज आई। ऐसे में चालक संदीप कुमार ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को सड़क के नीचे एक पेड़ के सहारे रोक लिया। जिस जगह बस फिसली, वहां नीचे करीब 100 मीटर गहरी खाई थी।

इसे भी पढ़ें:  ट्रांस गिरि क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र और हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति घोषित करने का किया आग्रह

जैसे ही बस सड़क से नीचे उतरी, यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। लेकिन चालक ने घबराए बिना सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने के निर्देश दिए और उन्हें सकुशल बाहर निकाला गया।

हादसे की सूचना मिलते ही एचआरटीसी के मंडलीय प्रबंधक उत्तम चंद मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने सभी यात्रियों को निगम की वोल्वो बस में उनके गंतव्य के लिए रवाना किया।

इस हादसे में सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। बस को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया है। मंडलीय प्रबंधक ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और मैकेनिकल स्टाफ को मौके पर भेजा गया है।

इसे भी पढ़ें:  चुनावी मौसम: विधायक विक्रमादित्य ने हिमाचल में सीबीआई और ईडी रेड का जताया अंदेशा

आरएम बैजनाथ, नितिश कुमार ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि बस रूट को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है और मौके पर ही बस की मरम्मत का कार्य जारी है।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल