Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद Gaggal Airport नागरिक उड़ानों के लिए बंद, 9 मई तक निलंबित रहेंगी उड़ानें

पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद Gaggal Airport नागरिक उड़ानों के लिए बंद, 9 मई तक निलंबित रहेंगी उड़ानें

Gaggal Airport News: भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद देशभर के हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसी के तहत हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा स्थित गगल हवाई अड्डे पर दिल्ली से आने-जाने वाली सभी नागरिक उड़ानें फिलहाल रद्द कर दी गई हैं।

गगल सिविल एयरपोर्ट के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों से प्राप्त निर्देशों के अनुसार, सुरक्षा कारणों से गगल एयरपोर्ट को 9 मई की रात 12 बजे तक आम नागरिक उड़ानों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इस दौरान केवल भारतीय सेना को इस हवाई अड्डे के उपयोग की अनुमति रहेगी, जिसे वह किसी भी आपात स्थिति में इस्तेमाल कर सकती है।

इसे भी पढ़ें:  उपचुनाव में जीत के बाद प्रतिभा सिंह ने दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष सोनिया गांधी से की मुलाकात

वर्तमान में गगल एयरपोर्ट से दिल्ली, चंडीगढ़ और शिमला के लिए कुल 16 नियमित उड़ानें संचालित होती हैं। आईपीएल मैचों और पर्यटन सीजन के चलते बीते कुछ दिनों से हवाई यात्रियों की संख्या में काफी वृद्धि देखी जा रही थी। रोजाना सैकड़ों पर्यटक गगल एयरपोर्ट पहुंचकर धर्मशाला, मैक्लोडगंज, भागसूनाग, सतोवरी और पालमपुर जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों का रुख करते रहे हैं।

हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद मैदानी इलाकों से बड़ी संख्या में पर्यटक हिमाचल की ओर रुख कर रहे हैं। ऐसे में गगल एयरपोर्ट पर उड़ानों का बंद होना प्रदेश के पर्यटन कारोबार पर भी असर डाल सकता है।

इसे भी पढ़ें:  मंत्रिमण्डल के निर्णय: पंचायत चौकीदार बनेंगे दैनिक वेतनभोगी, SMC शिक्षकों को बड़ी राहत, भरे जायेंगे विभिन्न पद

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के तीन हवाई अड्डों  भुंतर (कुल्लू), शिमला और गगल में से गगल एयरपोर्ट सामरिक दृष्टि से सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के बाद से भारतीय वायुसेना इस हवाई अड्डे का नियमित अभ्यास के लिए उपयोग कर रही है। यहां पर हरक्यूलिस सहित कई बड़े सैन्य विमान रात में सफलतापूर्वक उतर चुके हैं।अगर हालात सामान्य रहे तो 10 मई से गगल एयरपोर्ट पर नागरिक उड़ानें फिर से बहाल की जा सकती हैं।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now