Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Helicopter Crash: उत्तरकाशी में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में छह की मौत..!

Helicopter Crash: उत्तरकाशी में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में छह की मौत..!

Uttrakhand Helicopter Crash : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गंगनानी के पास गुरुवार को एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में छह यात्रियों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. हेलिकॉप्टर में पायलट सहित सात लोग सवार थे। गढ़वाल के संभागीय आयुक्त विनय शंकर पांडे ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि दुर्घटनास्थल पर बचाव और राहत टीमें पहुंच गई हैं और ऑपरेशन चला रही हैं।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्य के लिए तुरंत मौके पर पहुंच गई हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा, “प्रशासन को घायलों को हर संभव मदद मुहैया कराने और दुर्घटना की जांच करने के निर्देश दिए हैं.” दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

इसे भी पढ़ें:  ‘हिंदू धर्म की महानता को कम मत आंको’, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की शहरों के नाम बदलने की मांग वाली याचिका
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now