Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Gig Workers Pension: लाखों गिग वर्कर्स को मिल सकती बड़ी खुशखबरी, पेंशन देने की तैयारी में केंद्र सरकार..!

Gig Workers Pension: लाखों गिग वर्कर्स को मिल सकती बड़ी खुशखबरी, पेंशन देने की तैयारी में केंद्र सरकार..!

Gig Workers Pension: जोमैटो, स्विगी, फ्लिपकार्ट और ओला जैसे प्लेटफॉर्म्स पर काम करने वाले डिलीवरी बॉयज और कैब ड्राइवर्स के लिए एक शानदार खबर है! केंद्र सरकार अब इन गिग वर्कर्स को पेंशन देने की योजना बना रही है। बता दें कि इन कर्मचारियों को काम के बदले पेमेंट किया जाता है। लेकिन किसी भी तरह की सामाजिक और हेल्थ जैसी सुविधाएं नहीं मिलती हैं।

एक जानकारी मुताबिक बड़ी कंपनियों ने भी इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है, और अगले महीने इसे कैबिनेट में पेश किया जा सकता है। खास बात ये है कि कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी गिग वर्कर्स से मिलकर उनकी समस्याओं को करीब से समझा और उसे उठाने में अहम भूमिका निभाई है।

इसे भी पढ़ें:  Punjab: बड़ी खबर ! श्री हरमंदिर साहिब बम धमकी मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी

गिग वर्कर्स को पेंशन, क्या है प्लान? (Gig Workers Pension Plan)

केंद्र सरकार गिग वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा देने के लिए जल्द ही एक खास स्कीम ला सकती है। केंद्रीय श्रम मंत्रालय ने इस योजना को लगभग तैयार कर लिया है। इसके तहत जोमैटो, स्विगी, ऐमजॉन जैसी कंपनियां अपने गिग वर्कर्स के पेमेंट से 2% काटकर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में जमा करेंगी। इससे वर्कर्स की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ेगा, और उन्हें भविष्य में पेंशन का फायदा मिलेगा।

कौन हैं गिग वर्कर्स?

गिग वर्कर्स वो लोग हैं जो अस्थायी या कॉन्ट्रैक्ट आधार पर काम करते हैं। जैसे, डिलीवरी बॉय, कैब ड्राइवर, फ्रीलांसर, कंटेंट क्रिएटर या ऑनलाइन सर्विस देने वाले कर्मचारी। इनके पास अभी तक पेंशन, हेल्थ जैसी सुविधाएँ नहीं थीं, लेकिन अब सरकार इनका ख्याल रखने जा रही है।

इसे भी पढ़ें:  ED Raids Online Gaming Companies: विंजो और गेम्सक्राफ्ट के 11 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी..!

कंपनियों का मिला साथ, बजट में भी हुई थी चर्चा

ऐमजॉन, जोमैटो, ओला जैसी कंपनियों ने इस स्कीम को समर्थन दिया है। दरअसल,  2025 के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गिग वर्कर्स के लिए एक खास प्लेटफॉर्म की बात कही थी, जिससे उनकी पहचान कर उन्हें स्वास्थ्य सेवाएँ और अन्य फायदे दिए जाएँगे। अब पेंशन स्कीम के साथ ये कदम गिग वर्कर्स के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now