IPL 2026 CSK captain MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ 83 रनों की शानदार जीत के बाद दिल खोलकर बात की। इस जीत ने CSK का IPL 2025 सीजन शानदार अंदाज में खत्म किया, भले ही सीजन उनके लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा।
माही ने कहा, “यह अच्छा था। मैं यह नहीं कहूंगा कि स्टेडियम हाउसफुल था, लेकिन भीड़ शानदार थी। यह विशाल स्टेडियम है। हमारा सीजन अच्छा नहीं रहा, लेकिन जीत के साथ खत्म करना सुखद है।
फील्डिंग और प्रदर्शन की तारीफ
धोनी ने इस मैच में अपनी टीम की फील्डिंग और कैचिंग की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “हमने इस सीजन में कैचिंग में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन इस मैच में हमारी फील्डिंग और कैचिंग लाजवाब थी। यह हमारे गेंदबाजी और बल्लेबाजी विभाग का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।”
IPL 2026 में MS Dhoni की वापसी?
सबसे बड़ा सवाल जो हर CSK फैन के मन में है – क्या माही अगले सीजन में खेलेंगे? इस पर धोनी ने अपने अंदाज में जवाब दिया, “यह निर्भर करता है। मेरे पास फैसला लेने के लिए 4-5 महीने हैं। कोई जल्दबाजी नहीं है। हर साल शरीर को फिट रखने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। यह पेशेवर क्रिकेट है, जहां प्रदर्शन ही सब कुछ नहीं।
अगर क्रिकेटर सिर्फ प्रदर्शन के आधार पर संन्यास लेने लगे, तो कुछ 22 साल की उम्र में रिटायर हो जाएंगे।”माही ने आगे कहा, “महत्वपूर्ण यह है कि आपमें कितनी भूख है, आप कितने फिट हैं और टीम के लिए कितना योगदान दे सकते हैं। क्या टीम को मेरी जरूरत है? मैं रांची लौटूंगा, कुछ बाइक राइड का मजा लूंगा और फिर सोचकर फैसला करूंगा। मैं यह नहीं कह रहा कि मैंने क्रिकेट छोड़ दिया, ना ही यह कह रहा कि तुरंत वापसी करूंगा। मेरे पास समय है, सोचूंगा और फैसला लूंगा।”
क्या माही को IPL 2026 में खेलना चाहिए?
धोनी की इस बात ने फैंस के बीच उत्साह और सस्पेंस दोनों बढ़ा दिया है। 43 साल की उम्र में भी उनकी फिटनेस, नेतृत्व और खेल के प्रति जुनून कायम है। लेकिन सवाल यह है कि क्या CSK के इस ‘थाला’ को एक और सीजन के लिए मैदान पर उतरना चाहिए? फैंस की राय बंटी हुई है। कुछ चाहते हैं कि माही हमेशा खेलें, तो कुछ मानते हैं कि अब युवाओं को मौका देने का वक्त है।











