Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Kasauli News: किप्स ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर प्राप्त किया द्वितीय स्थान

Kasauli News: किप्स ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर प्राप्त किया द्वितीय स्थान

Kasauli News: कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सनवारा (किप्स) की वॉलीबॉल टीम ने चंडी मेले के अंतर्गत आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में कुल 15 टीमों ने भाग लिया।

किप्स की टीम ने अपना पहला मैच बी.एड. कॉलेज, चंडी के विरुद्ध खेला, जिसमें टीम ने 2-0 से विजय प्राप्त की। इसके बाद, दूसरे मुकाबले में सोलन की टीम को 2-1 से हराकर किप्स की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल मैच में किप्स की टीम ने कुडावाला टीम को 2-0 से पराजित करते हुए फाइनल में स्थान सुनिश्चित किया।

इसे भी पढ़ें:  सोलन के आंजी में युवक ने की आत्महत्या, मानसिक तौर पर था परेशान

फाइनल मुकाबला चंडीगढ़ की टीम के साथ हुआ, जिसमें कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद किप्स की टीम को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।समापन समारोह में  राज्य के आवास एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए तथा सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की।

विद्यालय लौटने पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक हीरा ठाकुर, प्रधानाचार्य  राजीव गुलेरिया एवं उप-प्रधानाचार्या पूनम ठाकुर ने सभी खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी तथा भविष्य में भी इसी तरह खेल भावना और समर्पण के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now