Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal Flash Flood: कुल्लू के बाद कांगड़ा में भारी बारिश ने मचाई तबाही, बाढ़ में 15-20 मज़दूरों के बहने की सूचना..!

Himachal Flash Flood: कुल्लू के बाद कांगड़ा में भारी बारिश ने मचाई तबाही, बाढ़ में 15-20 मज़दूरों के बहने की सूचना..!

Himachal Flash Flood News: हिमाचल प्रदेश में मानसून की दस्तक के बाद बुधवार को ऑरेंज अलर्ट के बीच कई जिलों में भारी बारिश से कई जगह तबाही मचाई है। जहाँ बंजार, सैंज कुल्लू, मणिकर्ण से लेकर मनाली तक जिले में विभिन्न स्थानों पर बादल फटने और अचानक आई बाढ़ की घटनाएं सामने आई हैं। यहाँ एक तीन से चार लोगों के बह जाने की सूचना है। बताया जा रहा है कि सैलान में पिता पुत्री के अलावा, अन्य महिला बह गई. घटना में बेटी की मां और भाई बाल बाल बच गए।

वहीँ अब कांगड़ा से भी बड़ी खबर आई है और यहां पर एक हाईड्रो प्रोजेक्ट के पास खड्ड में फ्लैश फ्लड (Dharamshala Flash Flood) आने से 15 से 20 मजदूर बह जाने की सूचना मिली है। जानकारी के अनुसार, धर्मशाला के पास धर्मशाला में इंदिरा प्रियदर्शनी हाईड्रल प्रोजेक्ट, सोकणी दा कोट (खनियारा) में मणुणी खड्ड में पानी का बहाव अचानक बढ़ने से लगभग 15 से 20 मज़दूर बह गए। ये सभी खड्ड किनारे बने शेड में रह रहे थे। फिलहाल, कांगड़ा प्रशासन ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।

इसे भी पढ़ें:  Himachal News: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में हिमाचल का जवान अरविंद सिंह शहीद

घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीआरएम की टीम व स्थानीय प्रशासन व ग्राम पंचायत, राजस्व विभाग की टीम मौके पर है। परियोजना में लगे स्थानीय लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। बारिश के कारण परियोजना का काम नहीं हो रहा था, इस लिए सभी मजदूर, मजदूर कॉलोनी (टेंपरेरी  शेड) में ही थे। इस बीच मनूनी खड्ड व नाले का सारा पानी कॉलोनी की तरफ डायवर्ट हो गया और कॉलोनी में शेडों में आराम कर रहे मजदूर बह गए। पानी में बहे ज्यादातर मजदूर श्रीनगर के रहने वाले बताए गए हैं।


धर्मशाला से भाजपा विधायक सुधीर शर्मा ने इस बात की पुष्टि करते हुए अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि “यह अत्यंत दुखद और पीड़ादायक समाचार है कि इंदिरा प्रियदर्शनी हाइड्रल प्रोजेक्ट, सोकणी दा कोट (खनियारा), धर्मशाला में मणुणी खड्ड में पानी का बहाव अचानक बढ़ने से लगभग 15 से 20 मज़दूर बह गए। ये सभी खड्ड किनारे बने शेड में रह रहे थे। ऐसी हृदय विदारक घटना शायद ही पहले कभी देखी गई हो। हम इस दुःखद घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति और परिजनों को संबल प्रदान करें।

इसे भी पढ़ें:  जोगिंद्रनगर के नायक अमित कुमार अरुणाचल में शहीद, नौ माह पहले हुई थी शादी

शुरुवाती जानकारी के अनूसार दो के शव बरामद हुए हैं, अब तक जिन दो मजदूरों के शव बरामद हुए हैं उनके नाम का भी पता नहीं चल सका है। पहला शब टिल्लू के पास मिला है, जबकि दूसरा नगूनी में मिला है। पुलिस के राहत बचाव दल ने व्यक्ति के शव को पंचनामे के लिए धर्मशाला अस्पताल भेज दिया है। जबकि अन्य लोगों के पानी में फंसे होने या बह जाने की संभावना को देखते हुए पहाड़ी की तरफ खड्ड सर्च करने को टीम निकली है।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल