Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Solan: कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा के रौनक गुलिया का राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप के लिए चयन

Solan: कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा के रौनक गुलिया का राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप के लिए चयन

Solan : कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सनवारा के प्रतिभाशाली छात्र रौनक गुलिया ने देहरादून में आयोजित इंडिया ओपन एनआर शूटिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष वर्ग में 370/400 अंकों के साथ शानदार सफलता अर्जित की है। इस शानदार प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन अब ओपन ऑल इंडिया नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए हो गया है।

रौनक गुलिया की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक हीरा ठाकुर ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि “हमारे विद्यार्थियों की प्रतिभा अब राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना रही है, जो विद्यालय के लिए अत्यंत गर्व की बात है।” उन्होंने रौनक को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और कहा कि उनकी यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा बनेगी। विद्यालय के प्राचार्य राजीव गुलेरिया तथा उप-प्रधानाचार्या पूनम ठाकुर ने भी रौनक गुलिया को बधाई दी।

इसे भी पढ़ें:  सोलन: सुबाथू रोड पर दुकान से 10 हजार की नकदी और आइसक्रीम के डिब्बे की चोरी घटना CCTV में कैद
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल