बिहार, 17 जुलाई 2025
Bihar Elections 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए 125 यूनिट तक बिजली देने का ऐलान किया है। उन्होने कहा कि 1 अगस्त 2025 से राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी। इस योजना से राज्य के लगभग 1.67 करोड़ परिवारों को लाभ मिलने की उम्मीद है,।
अपने सोशल मीडिया पर इस बारे में जानकारी देते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लिखा ” हमलोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब हमने तय कर दिया है कि 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा। हमने यह भी तय किया है कि अगले तीन वर्षों में इन सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घर की छतों पर अथवा नजदीकी सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर लाभ दिया जाएगा।
कुटीर ज्योति योजना के तहत जो अत्यंत निर्धन परिवार होंगे उनके लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने हेतु पूरा खर्च राज्य सरकार करेगी तथा शेष के लिए भी सरकार उचित सहयोग करेगी। इससे घरेलू उपभोक्ताओं को अब बिजली का 125 यूनिट तक कोई खर्च नहीं लगेगा, साथ ही साथ राज्य में अगले तीन वर्षों में एक अनुमान के अनुसार 10 हजार मेगावाट तक सौर ऊर्जा उपलब्ध हो जाएगी।”
हमलोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब हमने तय कर दिया है कि 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा। हमने यह…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) July 17, 2025
इस फैसले के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “जो भी घरेलू उपभोक्ता हैं उन्हें 1 किलोवाट तक जो फिक्स चार्ज है वो भी नहीं देना पड़ेगा और 125 यूनिट तक जो बिजली बिल आएगा वो राज्य सरकार अनुदान के तौर पर सोलर युक्त बनाने तक अनुदान देते रहेगी…125 यूनिट से अधिक जो खर्च कर रहे हैं उनको बिल देना है… 125 यूनिट तक बिहार की सरकार अनुदान देगी।”
वहीँ इस मामले में RJD सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, “…किसी और मास्टर से लिया गया ये स्ट्रोक है। जब आप तेजस्वी यादव की पेंशन बढ़ोतरी को आधा अधूरा, बिजली निशुल्क करने की घोषणा में से 125 यूनिट ले लिए। जब आप वादे ले रहे हैं तो वादों का स्वामित्व जिसके पास है कह दीजिए की वही मुख्यमंत्री है। तेजस्वी ही मुख्यमंत्री के लायक हैं हम स्वीकार करते हैं क्योंकि उनके द्वारा खींची गई लकीरों को आप फॉलो कर रहे हैं। अभी आने वाले दिनों में तेजस्वी यादव की और भी जो घोषणाएं हैं उनको आधे अधूरे मन से, आधे-अधूरे तरीके से लागू किया जाएगा। इसका मतलब है वादा सुप्रीम है और किसका है ये पूरा बिहार जानता है।”
-
Bihar Elections 2025: बिहार में वोटर फर्जीवाडे पर राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर लगाए गंभीर आरोप
-
Indigo Flight: इंडिगो विमान का इंजन फेल, मुंबई में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग..!
-
Shibbothan Temple: हिमाचल के इस रहस्यमयी मंदिर की मिट्टी की शक्ति, विदेश में भी बेअसर हो सकता है सांप का जहर..!
-
Himachal News: सुक्खू सरकार की बड़ी जीत, कड़छम-वांगतू से अब मिलेगी 18 प्रतिशत रॉयल्टी












