सिरमौर, 17 जुलाई 2025
Paonta Sahib-Shilai NH-707: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाइवे-707 पर फिर वाहनों की ब्रेक लग गई है। वीरवार सुबह 11 बजे एक बार फिर उतरी क्षेत्र में पहाड़ से बड़ी-बड़ी चट्टानें आने के कारण यह हाइवे बंद हो गया। देर रात तक ही इसके बहाल होने की उम्मीद जताई जा रही है। बता दें कि गत बुधवार तड़के 5 बजे उतरी में पहाड़ से बड़ी-बड़ी चट्टानें आने के कारण यह हाइवे बंद हो गया था, जिसे 18 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रात करीब 12 बजे बहाल किया जा सका।
इसके बाद करीब 11 घंटे हाइवे पर आवाजाही सुचारू रही, लेकिन वीरवार सुबह 11 बजे इसी प्वाइंट पर फिर भारी मात्रा में चट्टानें पहाड़ी से सड़क पर आ गिरी। हाइवे बंद होने के कारण लोगों को खासी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। वाहनों की लंबी कतारें दोनों तरफा लगी हैं। हालांकि, छोटे वाहन वाया नाया-गंगटोली होकर गुजर रहे हैं, लेकिन भारी व बड़े वाहन दोनों तरफा खड़े हैं।
उधर, एसडीएम शिलाई जसपाल ने पुष्टि करते हुए बताया कि उतरी में हाइवे एक बार फिर भूस्खलन से बंद हो गया है, जिसे बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। देर रात तक हाइवे के बहाल होने की उम्मीद है।
NH-707 पिछले कई घंटे से बंद
हिमाचल प्रदेश लगातार आपदा के दंश झेल रहा है। यहां कुदरती आपदा के साथ साथ जनता को मानव निर्मित आपदा से परेशानियां झेलनी पड़ रही है। NH-707 भारी चट्टाने आने की वजह से बंद हो गया है। यहां बुधवार की सुबह अचानक पहाड़ से मलवा गिरना शुरू हुआ और देखते ही देखते सड़क पर लाखों तन मलवा आ गया।
पहाड़ से इतनी अधिक मात्रा में मलवा गिरा की सड़क के बाहर भी बड़ी मात्रा में मलवा और बड़े-बड़े पत्थर चले गए। जिसकी वजह से सड़क की दूसरी तरफ जमीन को भारी नुकसान हुआ है। गनीमत यह रही की घटना के समय सड़क से कोई वहां नहीं गुजर रहे थे ना ही सड़क के निचली तरफ कोई लोग मौजूद थे। अन्यथा यहां बड़ा हादसा हो सकता था। बताते चलें कि यहां पिछले 10 दिनों में चौथी बार बड़ा लैंडस्लाइड हुआ है।
राष्ट्रीय राजमार्ग में के इस हिस्से में बार-बार लैंडस्लाइड का कारण गलत तरीके से कटिंग डायनामाइट ब्लास्टिंग बताई जा रहा है। जिसकी वजह से यह स्पॉट बेहद खतरनाक हो गया है। इस खतरनाक स्पॉट के समीप गंगटोली इस लूज पोर्शन में बार-बार पहाड़ टूट रहा है। फिलहाल पहाड़ से रुक-रुक कर पत्थर गिर रहे हैं। जिसकी वजह से सड़क के रेस्टोरेशन का काम शुरू नहीं हो पाया है। ऐसे हालात में यहां सैंकड़ों वाहन फंस गए हैं। दर्जनों बसें, निजी वाहन, फलों और सब्जियों से लदे वाहनों के पहिए थम गए हैं।
-
Kullu News: पहाड़ी से गिरे पत्थर, मां-बेटे की दर्दनाक मौत
-
Himachal: वेला बांदा’ सरबजीत सिंह बोबी मंडी आपदा पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए
-
Property Seized: नूरपुर पुलिस ने नशा तस्कर की 48 लाख की संपत्ति की जब्त…
-
Himachal Disaster Updates: हिमाचल में मानसून का कहर से अभी भी 35 लोग लापता, 109 की मौत, राहत कार्य जारी
-
Maruti Brezza Tops India’s Compact SUV Market: 5 Best-Sellers Revealed












