Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Delhi Bus Pink Pass: दिल्ली सरकार ने महिलाओं को डीटीसी और क्लस्टर बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा को लेकर किया बड़ा बदलाव

Delhi Bus Pink Pass: दिल्ली सरकार ने महिलाओं को डीटीसी और क्लस्टर बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा को लेकर किया बड़ा बदलाव

Delhi Bus Pink Pass Big Update: दिल्ली सरकार ने महिलाओं को डीटीसी और क्लस्टर बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा को लेकर बड़ा बदलाव किया है। इस बदलाव के तहत अब दिल्ली में महिलाओं को एक पिंक पास (सहेली कार्ड) दिया जायेगा जिसके तहत महिलाएं डीटीसी बसों (DTC Buses) में फ्री सफर कर पायेगी।

दरअसल दिल्ली सरकार की नै योजना के तहत दिल्ली की बसों में महिलाओं को मिलने वाला पिंक टिकट की जगह जल्द ही पिंक पास (सहेली कार्ड) (Pink Pass (Saheli Card)) जारी किया जाएगा। गुरुवार को ही दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Delhi Chief Minister Rekha Gupta) ने ऐलान किया था कि जल्द पिंक टिकट की जगह ‘पिंक पास’ या ‘सहेली कार्ड’ जारी किया जाएगा। ये सुविधा केवल दिल्ली की निवासी महिलाओं और ट्रांसजेंडर नागरिकों को मिलेगी।

क्या है ये पिंक पास (सहेली कार्ड) [Delhi Bus Pink Pass]

पिंक पास, जिसे सहेली कार्ड भी कहा जा रहा है, दिल्ली सरकार द्वारा महिलाओं और ट्रांसजेंडर नागरिकों को डीटीसी और क्लस्टर बसों में 100% मुफ्त यात्रा की सुविधा देने के लिए शुरू किया गया एक स्मार्ट कार्ड है। ये कार्ड दो प्रकार में मिलेगा।

  • Non-KYC कार्ड, जो 12 वर्ष से ऊपर की लड़कियों/महिलाओं को दिया जाएगा।
  • KYC वेरिफाइड कार्ड, जिसमें आधार, पैन और दिल्ली निवास प्रमाण की पुष्टि होती है
इसे भी पढ़ें:  Aaj Ka Mausam: कड़ाके की ठंड का कहर, उत्तर भारत में घना कोहरा, पारा 4°C तक लुढ़का- जानिए राहत कब?

Delhi Bus Pink Pass: सहेली कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज

  • दिल्ली का निवास प्रमाण (राशन कार्ड, वोटर ID, DL)
  • आधार और पैन कार्ड (KYC कार्ड के लिए अनिवार्य)
  • पासपोर्ट साइज फोटो

कैसे बनेगा सहेली कार्ड?

  • DTC पोर्टल पर जाएं
  • ‘Pink Pass Apply’ पर क्लिक करें
  • आधार नंबर, पता और मोबाइल OTP दर्ज करें
  • दस्तावेज़ अपलोड करें (PDF/JPEG)
  • कार्ड टाइप चुनें—KYC या Non-KYC
  • पुष्टि के बाद e-Acknowledgement डाउनलोड करें
  • कार्ड तैयार होने पर SMS द्वारा सूचना मिलेगी

कौन होगा इसका लाभार्थी?

नई व्यवस्था के तहत मुफ्त यात्रा की सुविधा अब केवल पात्र महिलाओं तक सीमित होगी, जिनके पास वैध सहेली कार्ड होगा। यह कार्ड दिल्ली में रहने वाली स्थायी निवासी महिलाओं, खासकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), छात्राओं, और वरिष्ठ नागरिक महिलाओं के लिए जारी किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें:  Pharmacy Council of India ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश के स्कूल ऑफ फार्मेसी को कोर्सज शुरू करने की दी मंजूरी

आयु सीमा 18 से 60 वर्ष के बीच रखी जा सकती है, और आवेदन के लिए आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, और निवास प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेजों की जरूरत होगी। सरकार का लक्ष्य है कि यह सुविधा लगभग 50 लाख महिलाओं तक पहुंचे, जिन्हें शहरी परिवहन में राहत मिल सके।

जानिए! दिल्ली सरकार ने पिंक टिकट को हटाने का फैसला क्यों लिया?

दिल्ली सरकार के अनुसार, पहले किसी भी महिला को बस में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाती थी, जिसके कारण राजस्व में भारी नुकसान हुआ और डीटीसी को 65,000 करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ा। अब स्मार्ट कार्ड के जरिए धोखाधड़ी पर लगाम लगाई जाएगी और सेवा का उचित इस्तेमाल सुनिश्चित किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें:  EPFO New Update: EPFO ने कैश विड्रॉल के नियमों में किया बड़ा बदलाव, PF खाताधारकों के लिए फायदेमंद खबर

आपको बता दें कि सरकार सहेली कार्ड के लिए कोई बड़ी योजना बना रही है। सरकार का इरादा है कि इसे अन्य सार्वजनिक परिवहन साधनों से भी जोड़ा जाए। आईआईटी दिल्ली की सहायता से बस मार्गों को नई तरह से तैयार किया जा रहा है। आने वाले समय में इस कार्ड को मेट्रो और आरआरटीएस से भी जोड़ने की तैयारी है, जिससे एक ही कार्ड से बहु-मोड यात्रा संभव हो सकेगी।

YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ डेस्क उन समर्पित पत्रकारों की टीम है जो देश-दुनिया की ताज़ा खबरें सच्चाई, निष्पक्षता और पाठकों के भरोसे को प्राथमिकता देते हुए पेश करती है। हम सच्चाई और निष्पक्षता के साथ हर कहानी को दिल से बयां करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल