Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

BBN News: बरोटीवाला में अवैध खनन के मामले में दो और आरोपियों की गिरफ्तारी

BBN News Solan Crime News Bilaspur News, Solan News, Shimla News, Kangra news, Mandi Crime News: Shimla Murder Case, Sirmour News, Hamirpur News, Una News Himachal News, Kangra News

BBN News: सोलन जिले के बरोटीवाला क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर एक नई कार्रवाई देखने को मिली है। जानकारी के अनुसार दिनांक 14 जुलाई 2025 को स्थानीय निवासी सोनू सिंह, पुत्र मनोज कुमार, ने थाना बरोटीवाला में एक शिकायत दर्ज कराई थी। उनकी शिकायत के अनुसार, कंपनियों के समीप स्थित बालद नदी में अवैध खनन की गतिविधियां चल रही थीं।

सोनू सिंह, द्वारा विरोध जताने पर 8 से 10 लोगों ने उसके साथ मारपीट की, जिससे मामला गंभीर हो गया। पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए भारतीय दंड संहिता की धारा 191(2), 191(3), 190, 115(2), 352, 351(2), 3(5), 303(2), साथ ही खनन अधिनियम की धारा 21 और आयुध अधिनियम (Arms Act) की धारा 25-54-59 के तहत मामला दर्ज किया।

इसे भी पढ़ें:  Solan News: बद्दी पुलिस की नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, 23 लाख की अवैध संपत्ति जब्त..!

प्रारंभिक जांच के दौरान पुलिस ने 15 जुलाई 2025 को जसवंत सिंह उर्फ जस्सा, पुत्र रामनाथ, निवासी कोटला, डाकघर बरोटीवाला, तहसील बद्दी, को गिरफ्तार किया था। मामले की गहन जांच आगे बढ़ाते हुए आज, 18 जुलाई 2025 को, दो अतिरिक्त आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। इनमें सतीश कुमार, पुत्र हरी राम, निवासी गांव कल्याणपुर, तहसील नालागढ़, और कृष्ण कुमार, पुत्र जसवंत सिंह, निवासी गांव अंद्रोला, डाकघर पंजैहरा, तहसील नालागढ़, शामिल हैं।

बद्दी पुलिस ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि अवैध खनन और अन्य अपराधों पर नियंत्रण के लिए वह लगातार सक्रिय रही है। पुलिस बल नियमित रूप से कानून के तहत कार्रवाई कर रहा है ताकि इस क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।

 

इसे भी पढ़ें:  Solan News: पुलिस ने 1.5 किलोग्राम चरस सहित दबोचा कार चालक
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now