Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Suzlon Energy Company: सुजलॉन एनर्जी में मोतीलाल ओसवाल का नया निवेश, शेयरों में उछाल जारी

Suzlon Energy Company: सुजलॉन एनर्जी में मोतीलाल ओसवाल का नया निवेश, शेयरों में उछाल जारी

Suzlon Energy Company Share holding: दोस्तों, अगर आप स्टॉक मार्केट की खबरों पर नजर रखते हैं, तो सुजलॉन एनर्जी का नाम हाल के दिनों में आपने जरूर सुना होगा। दरअसल, मोतीलाल ओसवाल मल्टी कैप फंड ने अप्रैल-जून 2025 की तिमाही में सुजलॉन एनर्जी में निवेश किया है। इससे पहले, मार्च 2025 तक इस फंड के पास कंपनी में कोई हिस्सेदारी नहीं थी, लेकिन अब जून तक उनके पास 1.03% या 14,08,19,085 शेयर हो गए हैं।

यह खबर BSE के लेटेस्ट डेटा से सामने आई है। म्यूचुअल फंड्स की कुल हिस्सेदारी अब 5.24% हो गई है, जो पहले 4.17% थी। एलआईसी के पास भी 1.02% हिस्सेदारी है। प्रमोटर्स की हिस्सेदारी थोड़ी घटकर 11.74% रह गई है, क्योंकि उन्होंने कुछ शेयर ब्लॉक डील में बेच दिए थे। रिटेल निवेशकों की संख्या भी थोड़ी कम हो गई है, लेकिन उनकी हिस्सेदारी अभी भी 25.03% है।

इसे भी पढ़ें:  Stock Market Crash: खुलते ही शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, क्या है इस गिरावट की वजह?

अब बात शेयरों की (Suzlon Energy Company Share)

सुजलॉन का शेयर पिछले 2 साल में 260% और 3 साल में 1000% से ज्यादा बढ़ा है। हाल ही में, 18 जुलाई को शेयर 65.07 रुपये पर बंद हुआ, जो थोड़ा गिरा, लेकिन कंपनी का मार्केट कैप 89,100 करोड़ रुपये रहा। 3 महीनों में शेयर 18% चढ़ा है। ब्रोकरेज फर्म्स जैसे मोतीलाल ओसवाल, ICICI सिक्योरिटीज और JM फाइनेंशियल ने शेयर को ‘बाय’ रेटिंग दी है, और उनका टारगेट प्राइस 76 से 83 रुपये के बीच है।

कंपनी की हालिया तिमाही के नतीजे भी शानदार रहे। जनवरी-मार्च 2025 में सुजलॉन को 1,182 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, जो पिछले साल की तुलना में 365% ज्यादा है। उनकी कमाई भी 73.2% बढ़कर 3,773.5 करोड़ रुपये हो गई। EBITDA 677 करोड़ रुपये हो गया, और मार्जिन 17.9% रहा।

सुजलॉन के शेयरों में 3 महीनों में कीमत 18 प्रतिशत चढ़ी है जून की शुरुआत में ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल ने सुजलॉन के शेयर के लिए ‘बाय’ रेटिंग के साथ 83 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया था। ICICI सिक्योरिटीज ने भी ‘बाय’ रेटिंग के साथ 76 रुपये का टारगेट प्राइस रखा। ब्रोकरेज फर्म JM फाइनेंशियल ने शेयर को BUY रेटिंग देते हुए इसका टारगेट प्राइस 81 रुपये प्रति शेयर तय किया।

 

इसे भी पढ़ें:  क्या Crypto कंपनियों पर मेहरबान है Donald Trump..?
YouTube video player
मेरा नाम नवनीत है, और मैं बिजनेस, ऑटोमोबाइल और गैजेट्स से जुड़ी ताज़ा खबरों, समीक्षाओं और विश्लेषणों को प्रजासत्ता में अपने लेखन के माध्यम से पाठकों तक पहुँचाता हूँ। मेरा लक्ष्य तकनीक और ऑटोमोटिव जगत की हर नई जानकारी को सरल और रोचक तरीके से प्रस्तुत करना है, ताकि पाठकों को सही और उपयोगी जानकारी मिल सके।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल