Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Monsoon Session: ट्रंप के सीजफायर दावे पर राहुल का मोदी सरकार पर तंज: “ट्रंप ने सीजफायर करवाया, देशभक्त कहने वाले भाग गए”

Monsoon Session: ट्रंप के सीजफायर दावे पर राहुल का मोदी सरकार पर तंज: "ट्रंप ने सीजफायर करवाया, देशभक्त कहने वाले भाग गए"

Monsoon Session: संसद के मानसून सत्र के तीसरे दिन भी सदन की कार्यवाही बाधित हुई है। एसआईआर, पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विपक्ष लगातार प्रदर्शन कर रहा है। लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी दलों के विरोध के कारण दोनों सदनों को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

उधर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष के नेता को बोलने का अधिकार है लेकिन हमें बोलने नहीं दिया जा रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने वाले डोनाल्ड ट्रंप कौन हैं?

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कराने के दावे पर कहा, “पीएम मोदी इस पर बयान नहीं दे सकते हैं वह क्या बोलेंगे कि युद्धविराम ट्रंप ने कराया। वह ये बोल नहीं सकते हैं लेकिन सच्चाई यही है…पूरी दुनिया जानती है कि ट्रंप ने युद्धविराम कराया है…

इसे भी पढ़ें:  Khushbu Sundar: BJP नेता और NCW की सदस्य बोलीं- 8 साल की उम्र में मेरे पिता ने किया था मेरा यौन शोषण

राहुल ने कहा कि “हम सिर्फ युद्धविराम पर ही नहीं चर्चा करने चाहते हैं बल्कि कई मुद्दे और हैं-डिफेंस के मुद्दे हैं, ऑपरेशन सिंदूर… हालात अच्छी नहीं है पीएम मोदी एक बयान नहीं दे पा रहे हैं। ट्रंप ने 25 बार बोला है कि मैंने युद्धविराम करवाया है, ट्रंप कौन होता है युद्धविराम करवाने वाला, ये काम उसका थोड़ी है लेकिन पीएम मोदी ने एक बार जवाब नहीं दिया…”

विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 52 लाख मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटने पर कहा, “ये सिर्फ बिहार की बात नहीं है इन्होंने महाराष्ट्र में चोरी की। हमने चुनाव आयोग से सवाल पूछे कि वोटर लिस्ट दिखाए लेकिन उन्होंने नहीं दिखाया…


राहुल ने कहा कि “कर्नाटक में हमने इनकी भयंकर चोरी पकड़ी है ये मैं चुनाव आयोग को दिखाऊंगा…अब उन्होंने बिहार में पूरा सिस्टम ही नया कर दिया। वोटर लिस्ट से कई लोगों के नाम हटाकर नए लिस्ट बना रहे हैं। देश में चुनाव चोरी किए जा रहे हैं ये सच्चाई है..”

प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now