Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Toyota Urban Cruiser EV: हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ती मांग के बीच Toyota ला रही है ये धमाकेदार गाड़ी

Toyota Urban Cruiser EV: हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ती मांग के बीच Toyota ला रही है ये धमाकेदार गाड़ी

Toyota Urban Cruiser EV: भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि के कारण हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है। सुजुकी और टोयोटा भारतीय बाजार में एक जैसे वाहनों को एक ही प्लेटफॉर्म पर बनाकर अलग-अलग नामों से बेच रही हैं। अब तक इस लिस्ट में अर्टिगा-रुमियन, फ्रोंक्स-टैसर, बलेनो-ग्लैंजा और इनोवा-इनविक्टो जैसे मॉडल शामिल हैं। अब इस लिस्ट में जल्द ही एक और नया मॉडल जुड़ने वाला है।

दरअसल Toyota भी जल्द अपनी मोस्ट अवेटेड Urban Cruiser EV को लाने की तैयारी में है। कंपनी ने हाल ही में GIIAS (गायकिंदो इंडोनेशिया इंटरनेशनल ऑटो शो) 2025 में अर्बन क्रूजर ईवी को पेश किया है। यह कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV Maruti Suzuki e Vitara का टोयोटा वर्जन है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक SUV को भारत में मारुति ई-विटारा या मारुति ई-एस्कुडो नाम से लॉन्च किया जा सकता है।

Toyota Urban Cruiser EV का फ्रंट लुक 

Toyota Urban Cruiser EV का डिजाइन अर्बन स्टाइल थीम पर बेस्ड है, इसमें स्लिम LED हेडलैंप्स, LED DRLs और एक क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल शामिल हैं, जो इसे एक स्लीक और मॉडर्न लुक देते हैं। साइड प्रोफाइल की बात करें, तो Urban Cruiser EV में 18 या 19 इंच के अलॉय व्हील्स और ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग दिए गए हैं, जो SUV की रोड प्रजेंस बढ़ाता है। इसके रियर को देखें तो इसमें शार्क फिन एंटीना, रूफ माउंटेड स्पॉइलर और रियर वाइपर जैसे प्रीमियम फीचर्स मौजूद हैं।Toyota Urban Cruiser EV: हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ती मांग के बीच Toyota ला रही है ये धमाकेदार गाड़ी

इसे भी पढ़ें:  Hero Motocorp First Electric Car: हीरो मोटोकॉर्प का नया कदम: लॉन्च करेगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार!

Toyota Urban Cruiser EV: इंटीरियर

बात करें इंटीरयर की तो Toyota Urban Cruiser EV काफी हद तक मारुति सुजुकी एस्कुडो जैसी ही है। डैशबोर्ड, डोर ट्रिम्स और अपहोल्स्ट्री पर ब्राउन कलर का भरपूर इस्तेमाल किया गया है। इसमें 10.25-इंच का मल्टी-इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले और 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो Android Auto और Apple CarPlay को वायरलेस तरीके से सपोर्ट करता है।

इसके अलावा, इसमें शिफ्ट-बाय-वायर के साथ ट्विन-डेक फ्लोटिंग सेंटर कंसोल, मल्टी-कलर इल्यूमिनेशन वाली एम्बिएंट लाइटिंग, फिक्स्ड ग्लास रूफ और वायरलेस चार्जर मिलता है।

Toyota Urban Cruiser EV की डाईमेशन 

इस इलेक्ट्रिक SUV की लंबाई 4,285 mm, चौड़ाई 1,800 mm, ऊंचाई 1,640 mm, और व्हीलबेस 2,700 mm है। यह Toyota Yaris Cross से बड़ी और bZ4X से थोड़ी छोटी है। पावरट्रेन और बैटरी की बात करें तो Toyota Urban Cruiser EV को तीन अलग-अलग वैरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। इन सभी वैरिएंट्स में 150 kW तक की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है, जिससे चार्जिंग समय में काफी बचत हो सकेगी।

इसे भी पढ़ें:  Auto News: जानिए विदेशी मार्केट में किस भारतीय ब्रांड की गाड़ियों की है सबसे ज्यादा डिमांड

Toyota Urban Cruiser EV: सेफ्टी में भी होगी दमदार

टोयोटा अर्बन क्रूजर ईवी सेफ्टी के मामले में भी दमदार होगी। रिपोर्ट्स का दावा है कि इसमें 6 एयरबैग्स और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के तहत प्री-कोलिजन सिस्टम, एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर अलर्ट, और लेन-कीप असिस्ट के साथ 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

Toyota Urban Cruiser EV: बैटरी और रेंज

अर्बन क्रूजर ईवी दो लिथियम-आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी पैक ऑप्शंस के साथ आ सकती है। इसमें 49 kWh और 61 kWh बैटरी पैक मिलने की संभावना है, जिनकी रेंज 500 KM के आसपास होगी। हालांकि, कंपनी की ओर से पावरट्रेन और रेंज को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

इसे भी पढ़ें:  car flush door handles: गाड़ियों के लिए फ्लश डोर हैंडल, सुरक्षा या फिर परेशानी जानिए..?

Toyota Urban Cruiser EV: संभावित कीमत और लॉन्च टाइमलाइन

भारत में टोयोटा अर्बन क्रूजर ईवी की कीमत 18 लाख से 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है, जो इसे MG ZS EV, Tata Curvv EV, और Hyundai Creta जैसे कंपटीटर्स के बीच एक मजबूत ऑप्शन बनाएगा। यह इलेक्ट्रिक SUV Maruti Suzuki e Vitara के बाद साल के आखिर तक दस्तक दे सकती है।

मेरा नाम नवनीत है, और मैं बिजनेस, ऑटोमोबाइल और गैजेट्स से जुड़ी ताज़ा खबरों, समीक्षाओं और विश्लेषणों को प्रजासत्ता में अपने लेखन के माध्यम से पाठकों तक पहुँचाता हूँ। मेरा लक्ष्य तकनीक और ऑटोमोटिव जगत की हर नई जानकारी को सरल और रोचक तरीके से प्रस्तुत करना है, ताकि पाठकों को सही और उपयोगी जानकारी मिल सके।

Join WhatsApp

Join Now