Kangra News: हरिद्वार से भरमौर तक 600 किलोमीटर की पवित्र कांवड़ यात्रा के 16वें दिन कठुआ के युवा कांवड़िए लबली सुंदरम और व्रजीत सिंह फतेहपुर के चाट्टा पहुंचे। चाट्टा स्थित प्राचीन शिव मंदिर में उनके आगमन पर स्थानीय शिव भक्तों, ग्रामीणों और क्षेत्रवासियों ने फूल-मालाओं के साथ उनका भव्य स्वागत किया।
इस दौरान हर हर महादेव के जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा, और मंदिर परिसर में श्रद्धा का अनोखा माहौल बन गया। कांवड़ियों ने बताया कि उन्होंने 11 जुलाई को हरिद्वार से अपनी कांवड़ यात्रा शुरू की थी, और यह उनकी यात्रा का 16वां दिन है। उनका मंजिल चंबा जिले के प्रसिद्ध चौरासी मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक करना है, जो वे 4 अगस्त को पूर्ण करेंगे।
लबली और व्रजीत ने कहा, “यह यात्रा श्रद्धा और समर्पण का प्रतीक है। रास्ते में लोगों का प्यार और सहयोग हमें और ऊर्जा देता है।” स्थानीय लोगों ने कांवड़ियों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की हैं, जिसमें भोजन, विश्राम और अन्य सुविधाएं शामिल हैं। यात्रा को सकुशल और सुव्यवस्थित बनाने के लिए फतेहपुर के समुदाय ने मिलकर व्यापक तैयारियां की हैं। कांवड़िए आज रात चाट्टा में ही रुकेंगे और अगले दिन अपनी यात्रा आगे बढ़ाएंगे।
स्थानीय निवासियों ने कांवड़ियों के जोश और भक्ति की सराहना की। एक स्थानीय शिव भक्त ने कहा, “इन युवाओं की श्रद्धा देखकर हमारा मन भी भक्ति में डूब जाता है। हमारी कोशिश है कि उनकी यात्रा में कोई कमी न रहे।” क्षेत्र में इस तरह के धार्मिक आयोजनों से सामुदायिक एकता और आध्यात्मिकता को बढ़ावा मिलता है। लोग इस पवित्र यात्रा के समापन और चौरासी मंदिर में जलाभिषेक की सफलता के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।
-
Kangra News: जवाली में जल शक्ति विभाग के रेस्ट हाउस का वीआईपी कमरा आग में खाक, गुणवत्ता पर सवाल
-
Kangra News: पौंग बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ा, बाथू दी लड़ी पानी में डूबने लगी
-
Kangra News: पौंग बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ा, बाथू दी लड़ी पानी में डूबने लगी
-
Himachal: प्रदेश की राजनीति, प्रशासन और भविष्य को लेकर पूर्व IAS डॉ. तरुण श्रीधर की बेबाक राय
-
Himachal News: 40 लाख नहीं 4 हजार में हो जाता काम, सड़क बीच खंभों ने छीनी युवक की जिंदगी… आखिर हत्या का जिम्मेदार कौन ?
-
Mandi News: आपदा में हुए नुकसान का आकलन करने मंडी पहुंचा अंतर मंत्रालयीय केंद्रीय दल, धर्मपुर क्षेत्र में लिया जायजा
-
OnePlus Nord CE5: The Battery Beast Poised to Redefine Mid-Range Smartphones












