Aaj Ki Taaza Khabar: भारत और अमेरिका के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है। दोनों देशों के बीच सवाल-जवाब का सिलसिला जारी है। ट्रंप ने एक बार फिर से भारत पर टिप्पणी की है। इसके अलावा, भारत के कई हिस्सों में तेज बारिश से भारी तबाही देखने को मिल रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से यूरेनियम और रासायनिक उर्वरकों के आयात को लेकर भारत के सवाल पर प्रतिक्रिया दी।
ट्रंप ने कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है और इसे देखना होगा। पार्लियामेंट के मानसून सत्र में विपक्ष के लगातार हंगामे के कारण सभाएं हर दिन स्थगित की जा रही हैं। आज एक बार फिर सत्र शुरू होगा। इसके अलावा, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने वाले हैं। पश्चिम बंगाल में कूचबिहार में अपने काफिले पर कथित हमले के बारे में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने भी बयान दिया है।












