Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Rajat Patidar: जानिए, क्यों इस आम लड़के के पास आ रहे हैं विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के फोन!

Rajat Patidar: जानिए, क्यों इस आम लड़के के पास आ रहे हैं विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के फोन!

Rajat Patidar Phone Number News: क्या आपने कभी सोचा है कि आपका फोन नंबर अचानक किसी क्रिकेट स्टार का पुराना नंबर बन जाए और आपको विराट कोहली या एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गजों के कॉल आने लगें? सुनने में मजेदार लगता है, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान रजत पाटीदार के साथ ऐसा ही कुछ हुआ, जिसने उन्हें अजीब स्थिति में डाल दिया।

यह कहानी छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के एक युवक मनीष और उसके दोस्त खेमराज की है, जिन्हें अनजाने में रजत पाटीदार का पुराना नंबर मिल गया। फिर क्या, क्रिकेट की दुनिया से कॉल्स की बाढ़ आ गई और मामला पुलिस तक पहुंच गया! आइए, इस मजेदार और हैरान करने वाली घटना को करीब से जानते हैं।

कैसे शुरू हुई यह अनोखी कहानी?

दरअसल यह बात तब शुरू होती है जब मनीष ने जून 2025 के अंत में रिलायंस जियो का एक नया सिम कार्ड लिया। यह नंबर पहले रजत पाटीदार का था, जो 90 दिनों से ज्यादा समय तक एक्टिव न होने की वजह से टेलीकॉम कंपनी ने डीएक्टिवेट कर दिया था। बाद में यह नंबर गरियाबंद के माडागांव में रहने वाले मनीष को अलॉट हो गया।

इसे भी पढ़ें:  New CGHS Guidelines: स्वास्थ्य मंत्रालय ने CGHS अस्पतालों के लिए नए दिशा-निर्देश किए जारी

सिम एक्टिवेट करने के बाद मनीष और उसके दोस्त खेमराज ने देखा कि इस नंबर की व्हाट्सएप प्रोफाइल पर रजत पाटीदार की तस्वीर नजर आ रही है। पहले तो उन्हें लगा कि कोई मजाक कर रहा है, लेकिन फिर जो हुआ, उसने उन्हें हैरान कर दिया।

विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के आए कॉल्स!

नंबर एक्टिव होने के कुछ ही समय बाद मनीष के पास क्रिकेट जगत के बड़े नामों के फोन आने शुरू हो गए। विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे सुपरस्टार्स का कॉल आया, जो दरअसल रजत पाटीदार से बात करने की कोशिश कर रहे थे। मनीष और खेमराज को पहले तो यकीन ही नहीं हुआ। उन्होंने इसे हंसी-मजाक समझा और सोचा कि कोई दोस्त शरारत कर रहा है।

इसे भी पढ़ें:  Aadhaar Card New Rules: आधार कार्ड को लेकर आज (1 नवंबर 2025) से बदल रहे हैं ये 3 बड़े नियम..!

लेकिन जब खुद रजत पाटीदार ने मनीष से संपर्क कर अपने पुराने नंबर की अहमियत बताई, तब जाकर मामले की गंभीरता समझ आई।पाटीदार ने बताया कि यह नंबर उनके कोचों, टीम के साथियों और करीबी लोगों के पास था। लेकिन मनीष और खेमराज अभी भी मजाक के मूड में थे। उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया, “और हम एमएस धोनी हैं!” यह सुनकर पाटीदार ने सख्ती दिखाई और पुलिस भेजने की चेतावनी दी। बस, फिर क्या था—दस मिनट के अंदर स्थानीय पुलिस मनीष के घर पहुंच गई!

Rajat Patidar Phone Number News: पुलिस आई, मसला सुलझा 

पुलिस के पहुंचने के बाद मनीष और खेमराज को समझ आया कि मामला मजाक का नहीं है। दोनों ने तुरंत सहयोग किया और सिम कार्ड रजत पाटीदार को वापस कर दिया। इस पूरी घटना को खेमराज ने “सपना सच होने जैसा” बताया। उन्होंने एक टीवी चैनल से कहा, “गलत नंबर की वजह से मुझे विराट कोहली से बात करने का मौका मिला। यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा पल था!”

इसे भी पढ़ें:  Zubeen Garg Death Case: गायक जुबिन गर्ग की मौत में नया मोड़, जानिए किन लोगों की हो रही गिरफ्तारियां

यह मजेदार वाकया हमें बताता है कि तकनीक कभी-कभी कितने अनोखे और हैरान करने वाले मोड़ ला सकती है। एक तरफ रजत पाटीदार के लिए यह परेशानी का सबब बना, तो दूसरी तरफ मनीष और खेमराज के लिए यह किसी सपने से कम नहीं था। लेकिन यह घटना यह भी बताती है कि पुराने नंबर को डीएक्टिवेट करने से पहले उसकी अहमियत को समझना जरूरी है।

स्वाति सिंह वर्तमान में प्रजासत्ता मीडिया संस्थान में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रही है। इससे पहले भी कई मीडिया संस्थानों के साथ पत्रकारिता कर चुकी है।

Join WhatsApp

Join Now