Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Facebook Viral Post: क्या आपका निजी डेटा खतरे में है? जानिए इस वायरल मैसेज का सच

Facebook Viral Post: क्या आपका निजी डेटा खतरे में है? जानिए इस वायरल मैसेज का सच

Facebook Viral Post: फेसबुक पर इन दिनों एक पोस्ट खूब वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि अगर आप इसे अपनी वॉल पर शेयर नहीं करते, तो फेसबुक को आपके फोटो और निजी डेटा इस्तेमाल करने का पूरा हक मिल जाएगा। दरअसल Facebook पर इस समय एक पोस्ट काफी वायरल हो रही है जिसमें यह बताया जा रहा है कि Facebook को हम अपने फोटो या निजी डेटा के इस्तेमाल की इजाजत नहीं देते हैं।

इस पोस्ट के जरिए लोगों से अपील की जा रही है कि इस पोस्ट को अपने Facebook वॉल पर लगाएं। इस पोस्ट में लोगों से कहा जा रहा है कि इसे कॉपी-पेस्ट करके अपनी टाइमलाइन पर डाल दें, वरना फेसबुक को आपके डेटा का कानूनी अधिकार मिल जाएगा। इस मैसेज ने कई लोगों को डरा दिया है, और लोग सोच रहे हैं कि कहीं ये सच तो नहीं। लेकिन क्या वाकई में ऐसी पोस्ट डालने से आपकी प्राइवेसी की रक्षा हो सकती है? आइए, इसकी सच्चाई जानते हैं।

Facebook Viral Post: पोस्ट डालने से प्राइवेसी सुरक्षित नहीं होती

जब आप फेसबुक पर अकाउंट बनाते हैं, तो आप उनकी शर्तों और नियमों को स्वीकार करते हैं। इनमें साफ लिखा होता है कि फेसबुक आपका कौन-सा डेटा इकट्ठा करेगा। आप चाहें तो फेसबुक के Terms & Conditions सेक्शन में जाकर ये जानकारी पढ़ सकते हैं। लेकिन अगर आप सोचते हैं कि कोई पोस्ट डालकर आप फेसबुक को आपके डेटा का इस्तेमाल करने से रोक सकते हैं, तो ये पूरी तरह गलत है। प्राइवेसी की सुरक्षा के लिए आपको अपनी सेटिंग्स में जाकर बदलाव करने होंगे, न कि ऐसी पोस्ट शेयर करने से कुछ होगा।

इसे भी पढ़ें:  ED To Arrest Arvind Kejriwal today?: केजरीवाल आवास के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा, आज हो सकते हैं गिरफ्तार..

फेसबुक कौन-सा डेटा लेता है?

फेसबुक आपके बारे में ढेर सारी जानकारी जमा करता है, जैसे:

  • आपका नाम, जन्मतिथि, और ग्रुप्स
  • आपके डिवाइस से अपलोड किया गया कॉन्टैक्ट डेटा
  • आप किस तरह का कंटेंट देखते हैं, किन फीचर्स का इस्तेमाल करते हैं
  • आपके डिवाइस की जानकारी, जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम, बैटरी लेवल, नेटवर्क डिटेल्स, ब्राउजर, और लोकेशन

अगर आप नहीं चाहते कि फेसबुक इतना डेटा इकट्ठा करे, तो सेटिंग्स में जाकर कुछ हद तक इसे कंट्रोल कर सकते हैं। लेकिन सिर्फ कोई पोस्ट डालने से इसका कोई असर नहीं होगा।

ये मैसेज पहले भी वायरल हो चुका है

जांच करने पर पता चला कि ऐसा मैसेज पहले भी 2024-25 में वायरल हो चुका है। इस बार खास बात ये है कि ये हिंदी में भारत में तेजी से फैल रहा है। ऐसे मैसेज हैकर्स और ऑनलाइन ठगों के लिए एक तरह की ‘टोह’ लेने का तरीका हो सकते हैं। वो देखते हैं कि कौन बिना सोचे-समझे ऐसी पोस्ट पर भरोसा करता है। इससे न सिर्फ आपकी प्राइवेसी खतरे में पड़ सकती है, बल्कि आप ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार भी हो सकते हैं। इसलिए कोई भी मैसेज शेयर करने से पहले उसकी सच्चाई जरूर जांच लें।

इसे भी पढ़ें:  Aaj ka Mausam: दिल्ली से बिहार तक मूसलाधार बारिश का अलर्ट, जानिए पहाड़ों का कैसा है हाल

अपनी प्राइवेसी कैसे बचाएं?

ऐसी पोस्ट पर यकीन करने की बजाय, इन आसान तरीकों से अपनी प्राइवेसी को कंट्रोल करें: प्राइवेसी सेटिंग्स चेक करें: तय करें कि आपके पोस्ट, फोटो, और प्रोफाइल कौन देख सकता है।

  • “Off-Facebook Activity” बंद करें: इससे फेसबुक आपकी दूसरी वेबसाइट्स या ऐप्स की ब्राउजिंग का डेटा कम इकट्ठा करेगा।
  • थर्ड-पार्टी ऐप्स चेक करें: जो भरोसेमंद न हों, उन्हें तुरंत हटा दें।
  • ऐड प्रेफरेंसेस कंट्रोल करें: अपने हिसाब से विज्ञापनों को सीमित करें।
  • पोस्ट करने से पहले सोचें: जरूरी जानकारी या लोकेशन शेयर करने से बचें।

अगर आप 100% प्राइवेसी चाहते हैं, तो फेसबुक अकाउंट डिलीट करना ही एकमात्र रास्ता है। लेकिन ध्यान रहे, अकाउंट डिलीट करने के बाद भी कुछ डेटा फेसबुक के पास रह सकता है। तो अगली बार अगर आपको ऐसी कोई पोस्ट दिखे, तो बिना घबराए इस खबर को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करें, ताकि वो भी सचेत रहें और अपनी प्राइवेसी को सही तरीके से सुरक्षित रखें।

मेरा नाम नेहा है, और मैं प्रजासत्ता न्यूज़ नेटवर्क में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूँ। मुझे एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरें लिखना बेहद पसंद है, क्योंकि यह दुनिया की रंगीनियों और हलचलों को दर्शाने का एक अनूठा मौका देता है। फिल्म, संगीत और टीवी शो की दुनिया में हो रहे नवीनतम बदलावों को पाठकों के सामने पेश करना मेरे लिए एक रोमांचक अनुभव है।

Join WhatsApp

Join Now