Sirmour Crime News: सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में पुलिस ने नशे के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए भारी मात्रा में डोडा (अफीम) जब्त किया है। हालांकि इस कार्रवाई के दौरान तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला, लेकिन पुलिस उसकी तलाश में जुटी है और जल्द ही उसे पकड़ने का दावा कर रही है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली थी कि हरियाणा का एक तस्कर, जो अपने गांव में अफीम डोडा बेचने का गैरकानूनी धंधा चलाता है, कुंजा ग्रांट की ओर से मोटरसाइकिल पर अफीम डोडा की बड़ी खेप लेकर पांवटा साहिब की ओर आ रहा है। सूचना के अनुसार, तस्कर ने डोडा को एक सफेद प्लास्टिक की बोरी में छिपाकर रखा था।
इस सूचना के आधार पर पांवटा साहिब पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए विश्वकर्मा चौक और आसपास के इलाकों में नाकाबंदी शुरू कर दी। नाकेबंदी के दौरान रात करीब 9:30 बजे पुलिस को कुल्हाल की ओर से एक मोटरसाइकिल (नंबर एचआर 02एवी-9043) आती दिखी। जैसे ही बाइक एक पुल के नजदीक पहुंची, चालक ने पुलिस की मौजूदगी को भांप लिया। उसने फुर्ती दिखाते हुए मोटरसाइकिल को सड़क पर गिराया और यमुना नदी के किनारे के रास्ते से अंधेरे में भाग गया।
Crime News: पांवटा साहिब में पुलिस ने 24 किलो अफीम डोडा किया बरामद, तस्कर मौका से फरारhttps://t.co/b7QVaTXkin pic.twitter.com/9yendtesn8
— Prajasatta (@prajasattanews) August 16, 2025
पुलिस ने तुरंत पीछा किया, लेकिन तस्कर को पकड़ने में कामयाबी नहीं मिली। वहीँ मौके पर मौजूद पुलिस ने मोटरसाइकिल की तलाशी ली तो उसके पीछे बंधी सफेद बोरी में भूरे रंग का डोडा (अफीम) मिला। जब इसका वजन किया गया तो यह 24.645 किलोग्राम निकला। पुलिस अब फरार तस्कर की पहचान और ठिकाने का पता लगाने में जुटी है।
सिरमौर के पुलिस अधीक्षक एनएस नेगी ने बताया कि इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा, “हमारी टीमें तस्कर की तलाश में जुटी हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।” पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में नशे के अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
- Kangra News: पंजाब के चार नशा तस्करों से 25.19 ग्राम चिट्टा बरामद, युवती भी शामिल
- GST Reforms: स्वतंत्रता दिवस पर PM मोदी का बड़ा तोहफा, GST में सुधार, रोजमर्रा के जरूरी सामान होंगे सस्ते
- 2025 में 32% का उछाल के साथ रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा Bitcoin Price! क्रिप्टो ने छुआ $124 हजार आंकड़ा, जानें तेजी की वजह…
- Himachal Cloudburst: हिमाचल में फिर से कुदरत का कहर, किन्नौर से कुल्लू तक 5 जगहों पर फटे बादल, बह गईं पुल-सड़कें…
- Himachal Pradesh High Court: हाईकोर्ट का फैसला, 7 साल की मासूम से रेप के आरोपी 16 वर्षीय लड़के को कोर्ट में वयस्क की तरह होना होगा पेश












