Vice President Election: एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने बुधवार को नई दिल्ली में नामांकन दाखिल किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके मुख्य प्रस्तावक बने। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहे।
नामांकन चार सेटों में दाखिल हुआ, जिसमें प्रत्येक सेट में 20 प्रस्तावकों और 20 समर्थकों के हस्ताक्षर शामिल थे। सीपी राधाकृष्णन ने संसद भवन में सुबह 11 बजे नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर एनडीए के करीब 160 सांसद उपस्थित थे।
पहले सेट में पीएम मोदी ने मुख्य प्रस्तावक के रूप में हस्ताक्षर किए। अन्य सेटों में केंद्रीय मंत्रियों और सहयोगी दलों के नेताओं के हस्ताक्षर थे। नामांकन से पहले राधाकृष्णन ने संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उनके साथ केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, किरेन रिजिजू और अर्जुन राम मेघवाल मौजूद थे।
विपक्ष के उम्मीदवार से मुकाबला
उपराष्ट्रपति चुनाव में राधाकृष्णन का मुकाबला इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी से होगा। रेड्डी 21 अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगे। वे सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज और तेलंगाना से हैं। यह चुनाव दक्षिण भारत के दो नेताओं के बीच रोचक मुकाबले के रूप में देखा जा रहा है।
चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान 9 सितंबर को होगा। उसी दिन रात तक परिणाम घोषित होंगे। नामांकन की अंतिम तिथि 21 अगस्त है, और उम्मीदवार 25 अगस्त तक नाम वापस ले सकते हैं। यह प्रक्रिया संसद भवन में पूरी होगी।
- Online Gaming Bill 2025: ऑनलाइन गेमिंग पर बैन लगाने वाली है मोदी सरकार, जानिए, Dream11 और अन्य एप्स पर क्या पड़ेगा प्रभाव
- Himachal Earthquake चंबा में सुबह-सुबह भूकंप के दो झटके, लोगों में दहशत
- CM Rekha Gupta Attack: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर हमला, शिकायत लेकर पहुंचे शख्स ने मारा थप्पड़
- Himachal Monsoon Session: सत्तापक्ष के जवाबों से असंतुष्ट विपक्षी दल भाजपा का सदन से वॉकआउट, सीएम सुक्खू ने बताया “दिशाहीन पार्टी”












