Kangra News: पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बुधवार को उस समय बड़ी सफलता हासिल मिली, जब सीआईए टीम ने फतेहपुर के मंझार चौक पर नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध फोर्ड फिगो कार (नंबर HP88A-4843) को जांच के लिए रोका। तलाशी में गाड़ी से 23 किलो 570 ग्राम भुक्की बरामद हुई।
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार कार चालक की पहचान दिनेश कुमार, पुत्र चुन्नी लाल, निवासी गांव पल्ली, डाकघर जखाडा, तहसील फतेहपुर, जिला कांगड़ा (हि.प्र.) के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही हिरासत में लेकर थाना फतेहपुर में अभियोग संख्या 76/25, धारा 15 एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड पहले भी नशे से जुड़ा रहा है। हरियाणा के जिला पंचकूला, पिंजौर में उसके खिलाफ नशा तस्करी से संबंधित मामला दर्ज है। यह जानकारी सामने आने के बाद पुलिस आरोपी के पुराने नेटवर्क और संभावित कनेक्शनों की भी जांच कर रही है।
एएसपी नूरपुर अशोक रत्न ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि जिला पुलिस नशे के अवैध कारोबार पर लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा, “नशे की रोकथाम हमारी प्राथमिकता है। इस तरह की कार्रवाइयाँ आगे भी निरंतर जारी रहेंगी। समाज के सहयोग से हम नशा माफिया को जड़ से खत्म करने की दिशा में काम कर रहे हैं।”
उल्लेखनीय है कि नूरपुर पुलिस ने पिछले कुछ समय से सीमावर्ती क्षेत्रों और मुख्य चौकियों पर विशेष नाकाबंदी अभियान चला रखा है। इसी रणनीति के तहत मंझार चौक पर की गई जांच में यह बड़ी खेप पकड़ी गई। पुलिस का मानना है कि यदि इसी तरह सख्ती बरती जाए तो नशे के धंधे पर अंकुश लगाया जा सकता है।
- Online Gaming Bill 2025: ऑनलाइन गेमिंग पर बैन लगाने वाली है मोदी सरकार, जानिए, Dream11 और अन्य एप्स पर क्या पड़ेगा प्रभाव
- Himachal Earthquake चंबा में सुबह-सुबह भूकंप के दो झटके, लोगों में दहशत
- CM Rekha Gupta Attack: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर हमला, शिकायत लेकर पहुंचे शख्स ने मारा थप्पड़
- Himachal Monsoon Session: सत्तापक्ष के जवाबों से असंतुष्ट विपक्षी दल भाजपा का सदन से वॉकआउट, सीएम सुक्खू ने बताया “दिशाहीन पार्टी”












