Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Credit Card Annual Charge Saving Tips: अगर आप भी क्रेडिट कार्ड के एनुअल चार्जेज से हैं परेशान? तो इसे जीरो करने के लिए अपनाएं ये टिप्स..!

Credit Card Annual Charge Saving Tips: अगर आप भी क्रेडिट कार्ड के एनुअल चार्जेज से हैं परेशान? इसे जीरो करने के लिए अपनाएं ये टिप्स..!

Credit Card Annual Charge Saving Tips: आज के वक्त में क्रेडिट कार्ड यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है, बहुत सारे लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल ऑनलाइन खरीदारी और बिल भुगतान के लिए करने लगे हैं। अगर आप क्रेडिट कार्ड यूजर है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। क्योंकि कुछ बैंक होते हैं जो आपसे क्रेडिट कार्ड के लिए एनुअल फीस लेते हैं और कुछ आपको लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड देते हैं।

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आजकल हम सबके लिए बहुत जरूरी हो गया है। चाहे ऑनलाइन खरीदारी हो या बिल भरना, कार्ड से काम बहुत आसान हो जाता है। हालांकि क्रेडिट कार्ड के अधिक उपयोग पर एनुअल फीस चुनौती है।
कभी-कभी तो यह फीस झटका लगाती है और बजट भी बिगाड़ देती है।

अगर आप भी इस एनुअल चार्ज से परेशान हैं, तो कोई बात नहीं, यहाँ हम आपको कुछ आसान टिप्स बताने जा रहे हैं जिनसे आप इसे पूरी तरह खत्म या कम कर सकते हैं। इसे जीरो करने के लिए कुछ आसान टिप्स अपनाकर आप खर्चों में बचत भी कर सकते है।

इसे भी पढ़ें:  Govt Saving Schemes Interest Rate Increase 2024: सरकार का तोहफा! नए साल पर इन बचत योजनाओं पर बढ़ाई ब्याज दरें

Credit Card Annual Charge Saving Tips:

कई बैंक और फाइनेंशियल संस्थान एनुअल फीस तभी माफ करते हैं जब आप सालभर में न्यूनतम खर्च की शर्त पूरी करते हैं। अपने कार्ड से तय सीमा तक शॉपिंग, बिल पेमेंट या ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करें। शर्त पूरी होते ही एनुअल चार्ज ऑटोमेटिकली रिवर्स हो जाता है।

अगर आपके एनुअल चार्ज कट गए हैं, तो तुरंत कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करें। अक्सर बैंक ग्राहकों को बनाए रखने के लिए एनुअल चार्ज माफ कर देते हैं, खासकर यदि आपने कार्ड समय पर इस्तेमाल किया है और बिल भुगतान में लेट नहीं हैं।

कुछ मामलों में आप अपने मौजूदा कार्ड को अपग्रेड या डाउनग्रेड करवा सकते हैं, ताकि एनुअल फीस कम या माफ हो जाए। इसके लिए संबंधित बैंक से संपर्क करें और मौजूदा कार्ड विकल्प जानें।

इसे भी पढ़ें:  Gold price rally: 8 बड़े गोल्ड ETF ने 10,000 रुपये मासिक निवेश को 10 साल में बनाया 24 लाख

कई बार बैंक बोनस या रिवॉर्ड पॉइंट्स के जरिए एनुअल फीस एडजस्ट करने का विकल्प देते हैं। अपने रिवार्ड्स स्टेटमेंट को जरूर चेक करें और जानें कि आप इनका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।

हमेशा अपने कार्ड की टर्म्स एंड कंडीशन्स को ध्यान से पढ़ें। कई बार चार्ज माफ करने की शर्तें पहले से ही दी गई होती हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में लोग उसका फायदा नहीं उठा पाते। जागरूकता और थोड़ी सी बातचीत से आप सालाना शुल्क से पूरी तरह बच सकते हैं।

Credit Card Tips: सही कार्ड चुनें

इन आसान तरीकों से आप अपने खर्चे बचा सकते हैं और क्रेडिट कार्ड के फायदे भी ले सकते हैं। अगर आप भी क्रेडिट कार्ड के जरिए ज्यादा पैसा बचाने चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी है कि आप सही कार्ड चुनें। आपको क्रेडिट कार्ड सेलेक्ट करने से पहले अपने खर्चों का विश्लेषण कर लेना चाहिए फिर उसी के हिसाब से कार्ड सेलेक्ट करना चाहिए।

YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ डेस्क उन समर्पित पत्रकारों की टीम है जो देश-दुनिया की ताज़ा खबरें सच्चाई, निष्पक्षता और पाठकों के भरोसे को प्राथमिकता देते हुए पेश करती है। हम सच्चाई और निष्पक्षता के साथ हर कहानी को दिल से बयां करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल