Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

HP Electricity Bill: हिमाचल विधानसभा में बिजली बिल में गड़बड़ी का हुआ खुलासा, सीएम ने स्वीकार की गलती

HP Electricity Bill: हिमाचल विधानसभा में बिजली बिल में गड़बड़ी का हुआ खुलासा, सीएम ने स्वीकार की गलती

HP Electricity Bill: हिमाचल प्रदेश विधानसभा में वीरवार को मंत्री, कैबिनेट रैंक के नेताओं और मुख्यमंत्री के बिजली बिलों के हालिया आंकड़ों को लेकर जोरदार हंगामा हुआ। कांग्रेस विधायक रघुबीर सिंह बाली ने बिजली बिलों में गलत जानकारी देने पर सख्त नाराजगी जताई। उन्होंने मांग की कि इस तरह की लापरवाही करने वाले कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों तक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

शून्यकाल के दौरान रघुबीर सिंह बाली ने अपने सरकारी आवास का 6.78 लाख रुपये का बिजली बिल उठाया, जो उनके मुताबिक गलत है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को विभाग के अधिकारियों ने उनके सवाल के जवाब में दी गई जानकारी में 14 महीने का बिजली बिल 6.78 लाख रुपये दर्शाया, जबकि वास्तविक राशि मात्र 1.68 लाख रुपये है। बाली ने दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग भी की।

इसे भी पढ़ें:  सिसोदिया के हिमाचल में नेतृत्‍व परिवर्तन के बयान पर जयराम ठाकुर ने दी प्रतिक्रिया

वहीँ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी बाली के मुद्दे पर विभाग की ओर से त्रुटि स्वीकार की। उन्होंने बताया कि उनके सरकारी आवास ओक ओवर का बिजली बिल भी 3.76 लाख रुपये दिखाया गया, जबकि सही राशि 1.43 लाख रुपये है। सुक्खू ने स्वीकार किया कि यह गलती लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की ओर से हुई है।

सीएम ने कहा कि बाली का बिल छह लाख से अधिक दिखाया गया, जबकि वे शिमला में ज्यादा समय नहीं बिताते और इसमें पुराना बकाया भी जोड़ा गया है। इस मामले की जांच करवाई जाएगी। साथ ही, भविष्य में सही बिलिंग सुनिश्चित करने के लिए सरकार स्मार्ट और प्रीपेड मीटर लगाने की योजना बना रही है।

इसे भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश पुलिस राष्ट्रपति कलर अवार्ड से सम्मानित

उधर, विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने इस मामले पर गंभीरता से ध्यान दिया और कार्रवाई का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि उठाए गए मुद्दे पर जल्द कदम उठाए जाएंगे और विधानसभा का रिकॉर्ड भी अपडेट किया जाएगा।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल