Kangra News हिमाचल विधानसभा शुक्रवार को अवैध खनन के मुद्दे पर गूंज उठी फतेहपुर के विधायक एवं राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष भवानी सिंह ने सदन में जबरदस्त तेवर दिखाते हुए कहा कि “अपनी ज़मीनों को पैसे लेकर खनन का धंधा बनाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा न जाए। ऐसे लोगों पर तत्काल FIR दर्ज करें और सख़्त से सख़्त कार्रवाई करें।”
भवानी सिंह ने साफ़ कहा कि “चाहे पंजाब के लोग हों या हिमाचल के – जो भी अवैध खनन में शामिल मिलेगा, उस पर कड़ी कार्रवाई करे और FIR दर्ज करे, तभी इस गोरखधंधे पर लगाम लगेगी।”
उन्होंने पौंग डैम के नीचे हो रहे खनन को प्रदेश और जनता दोनों के लिए खतरा बताते हुए दो टूक कहा कि सरकार तुरंत इसे बंद करे। उन्होंने चेताया कि अवैध खनन से सरकार को करोड़ों का नुकसान हो रहा है, पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है और आम जनता की ज़िंदगी खतरे में पड़ रही है।
इसी दौरान सदन में जिला कांगडा के फतेहपुर व इंदौरा विधानसभाओ के मंड एरिया के अवैध खनन के कारण हो रही तबाही पर विधायक ने सीधा वार करते हुए कहा कि मंड एरिया की अव्यवस्था और अवैध गतिविधियाँ स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही हैं।
उन्होंने मांग की कि मंड एरिया में हो रहे अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई की जाए और इस पर तुरंत रोक लगाई जाए। भवानी सिंह ने तल्ख़ लहजे में कहा “अब और बर्दाश्त नहीं होगा, अवैध खनन और अव्यवस्था पर सरकार को लोहे का हाथ दिखाना ही पड़ेगा – चाहे पंजाब के हों या हिमाचल के, किसी को न छोड़ा जाए।”
- Sirmour News: सिरमौर में दो अलग-अलग हादसों में दो युवकों की मौत, दो घायल
- Vodafone Idea Shares: बड़ी खबर! PMO करेगा राहत पैकेज पर फैसला, वोडाफोन आइडिया के शेयर 9% उछाल…
- Achievement: फतेहपुर का बेटा बनेगा डॉक्टर, अक्षत धीमान ने AIIMS Bilaspur में पाया दाखिला
- Comedian Jaswinder Bhalla Death: कॉमेडी के बादशाह जसविंदर भल्ला का निधन, पंजाबी सिनेमा इंडस्ट्री में शोक की लहर












