Himachal Weather Update : हिमाचल में मॉनसून के फिर से सक्रिय होने की खबर ने आपदा से प्रभावित हुए लोगों की चिंता बढ़ा दी है। बता दें कि मौसम विभाग ने अगामी हिमाचल प्रदेश में 23 से 27 अगस्त भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, सोलन, शिमला, सिरमौर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में लोगों को नदी-नालों के करीब न जाने की सलाह दी गई।
यदि अगस्त माह में समूचे प्रदेश में बारिश की बात की जाए, तो अभी तक सामान्य से 32 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है. जबकि उना और कुल्लू में सामान्य से दोगुना अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है।
मौसम को देखकर लगता है कि अगले 3-4 दिन के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है। इसके बाद अगले 3-4 दिनों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है।
उल्लेखनीय है कि इस साल हिमाचल में 30 जून से अब तक मानसून से 287 मौतें हो चुकी हैं, 346 लोग घायल हुए हैं, और 38 लोग अभी भी लापता हैं। इस साल आपदा से अब तक प्रदेश को 2282 करोड़ से अधिक का नुकसान हो चूका है, एक एनएच समेत प्रदेश की 338 सड़कें बंद हो गई हैं, 132 ट्रांसफार्मर ठप हैं. 141 पेयजल योजनाओं की जल आपूर्ति बाधित है. 27,561 पशु-पक्षी बह गए हैं।











