Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में अगले 4 दिन फिर होगी भारी बारिश, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट..!

Himachal Weather Update

Himachal Weather Update : हिमाचल में मॉनसून के फिर से सक्रिय होने की खबर ने आपदा से प्रभावित हुए लोगों की चिंता बढ़ा दी है। बता दें कि मौसम विभाग ने अगामी हिमाचल प्रदेश में 23 से 27 अगस्त भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, सोलन, शिमला, सिरमौर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में लोगों को नदी-नालों के करीब न जाने की सलाह दी गई।

यदि अगस्त माह में समूचे प्रदेश में बारिश की बात की जाए, तो अभी तक सामान्य से 32 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है. जबकि उना और कुल्लू में सामान्य से दोगुना अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है।

इसे भी पढ़ें:  Himachal Politics : लोकतांत्रिक प्रकिया से चुने प्रतिनिधियों को काले नाग की संज्ञा देना अनुचित : विपिन परमार

मौसम को देखकर लगता है कि अगले 3-4 दिन के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है। इसके बाद अगले 3-4 दिनों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है।

उल्लेखनीय है कि इस साल हिमाचल में 30 जून से अब तक मानसून से 287 मौतें हो चुकी हैं, 346 लोग घायल हुए हैं, और 38 लोग अभी भी लापता हैं। इस साल आपदा से अब तक प्रदेश को 2282 करोड़ से अधिक का नुकसान हो चूका है, एक एनएच समेत प्रदेश की 338 सड़कें बंद हो गई हैं, 132 ट्रांसफार्मर ठप हैं. 141 पेयजल योजनाओं की जल आपूर्ति बाधित है. 27,561 पशु-पक्षी बह गए हैं।

मैं नैना अश्विन प्रजासत्ता के साथ बतौर सहयोगी जुडी हूँ, मुझे हिमाचल प्रदेश से जुडी खबरों के अलावा महिलाओं की जीवनशैली, समृद्ध संस्कृति और परंपराओं पर लेख और खबरें लिखना बेहद पसंद है। मैं अपनी लेखनी के माध्यम से हिमाचल की सांस्कृतिक धरोहर और अन्य मुद्दों को प्रजासत्ता के पाठकों तक प्रभावी ढंग से पहुँचाने का प्रयास करती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now