Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

OLA Electric Mobility को शेयरधारकों की मंजूरी, IPO फंड का नया बंटवारा और समय सीमा बढ़ी

OLA Electric Mobility को शेयरधारकों की मंजूरी, IPO फंड का नया बंटवारा और समय सीमा बढ़ी

OLA Electric Mobility ने 22 अगस्त 2025 को बताया कि इसके शेयरधारकों ने एक खास मीटिंग में इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के पैसों को नए सिरे से बांटने और इनके इस्तेमाल की समय सीमा बढ़ाने को मंजूरी दे दी। यह मीटिंग बेंगलुरु की इस कंपनी की पहली सालाना आम सभा थी, जो 2024 में शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद हुई।

कंपनी के मुताबिक, 99.09% शेयरधारकों ने इस फैसले के पक्ष में वोट दिया। अब बचे हुए पैसों का इस्तेमाल इस तरह होगा: 1,049 करोड़ रुपये नए शोध और विकास के लिए, 901 करोड़ रुपये कंपनी को बढ़ाने के लिए, 395 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने या पहले से भुगतान के लिए, और 248 करोड़ रुपये सामान्य कामकाज के लिए।

इसे भी पढ़ें:  Post Office RD Interest Rate 2024 : पोस्ट ऑफिस की इस RD Scheme में हर महीने करे निवेश, मैच्योरिटी पर बन जाओगे लखपति..!

पैसों के इस्तेमाल की समय सीमा इसलिए बढ़ाई गई ताकि कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए और समय ले सके। इससे OLA Electric Mobility की वित्तीय स्थिति मजबूत होगी और निकट भविष्य में उसे पूंजी की जरूरत पूरी हो सकेगी।

इसके अलावा, शेयरधारकों ने मीटिंग में कुछ अन्य जरूरी फैसले भी लिए। कंपनी ने 2024 में 6,145.56 करोड़ रुपये का IPO लॉन्च किया था, जिसमें 5,500.06 करोड़ रुपये नए शेयरों से और 645.50 करोड़ रुपये पुराने शेयरों की बिक्री से आए थे। यह 9 अगस्त 2024 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 76 रुपये और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 75.99 रुपये की कीमत पर लिस्ट हुआ था।

इसे भी पढ़ें:  PM Kisan 21st Installment: दिपावली से पहले किसानों के खाते में आएंगे 2000 रुपये? जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट

शुक्रवार को OLA Electric Mobility Limited के शेयर NSE पर 3.75% गिरकर 46.98 रुपये पर बंद हुए। दिन में यह 4% तक गिरकर 46.86 रुपये तक पहुंच गया था। हालांकि, यह खबर बाजार बंद होने के बाद आई। पिछले एक हफ्ते में शेयर 14.23% बढ़ा और अगस्त की शुरुआत से भी इसमें तेजी रही।

लेकिन 2025-26 की पहली तिमाही में यह 18.64% और इस साल अब तक 44.96% गिर चुका है। 14 जुलाई 2025 को शेयर 39.60 रुपये के सबसे निचले स्तर पर था, जबकि पिछले साल 21 अगस्त 2024 को यह 143.50 रुपये पर था।

उल्लेखनीय है कि 22 अगस्त 2025 तक OLA Electric Mobility Pvt. Ltd.का कुल बाजार मूल्य 20,722.08 करोड़ रुपये है।

मेरा नाम नवनीत है, और मैं बिजनेस, ऑटोमोबाइल और गैजेट्स से जुड़ी ताज़ा खबरों, समीक्षाओं और विश्लेषणों को प्रजासत्ता में अपने लेखन के माध्यम से पाठकों तक पहुँचाता हूँ। मेरा लक्ष्य तकनीक और ऑटोमोटिव जगत की हर नई जानकारी को सरल और रोचक तरीके से प्रस्तुत करना है, ताकि पाठकों को सही और उपयोगी जानकारी मिल सके।

Join WhatsApp

Join Now