Chamba Murder Case: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के कुठेड़ गांव में एक प्राथमिक स्कूल के परिसर में 63 वर्षीय महिला की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस को महत्वपूर्ण कामयाबी मिली है। पुलिस ने इस जघन्य अपराध में शामिल एक आरोपी को हिरासत में लिया है, जबकि दूसरे की तलाश में पुलिस की एक टीम कांगड़ा रवाना हुई है।
पुलिस पूछताछ में मुख्य आरोपी नरेश उर्फ राकेश (40) ने अपना गुनाह कबूल किया।गिरफ्तार आरोपी को शनिवार को डलहौजी की अदालत में पेश किया गया, जहां उसे चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। दोनों आरोपी कुठेड़ गांव के ही निवासी बताए जा रहे हैं।
पुलिस द्वारा मामले की पुछताछ में आरोपित ने बताया कि उसने और उसके साथी नवनीत उर्फ भबरा ने एक स्थानीय मंदिर में भंडारे के बर्तन धोने के बाद शराब पी। घर लौटते समय आंगन में बुजुर्ग महिला को देखकर नवनीत ने उसे उठाकर स्कूल परिसर में ले जाने का सुझाव दिया।
इसके बाद दोनों ने महिला को स्कूल परिसर में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इतना ही नहीं, आरोपियों ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। इसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, इस को घटना अंजाम देने के बाद नवनीत अपने रिश्तेदार के पास कांगड़ा भाग गया। नरेश ने पंचायत प्रतिनिधि के सामने अपना जुर्म कबूल करते हुए मुख्य रूप से नवनीत को इस अपराध का जिम्मेदार ठहराया।
पुलिस के लिए इस हत्या के पीछे के सटीक कारणों का पता लगाना अभी भी चुनौती बना हुआ है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, रक्षाबंधन के दिन मृतका के बेटे के साथ दोनों आरोपियों और दो अन्य लोगों ने मारपीट की थी। इस दौरान एक आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डीएसपी चुवाड़ी योगराज चंदेल ने बताया है कि बुजुर्ग महिला की हत्या की गुत्थी सुलझा ली गई है। एक आरोपी को पकड़ लिया गया है, जबकि दूसरे की धरपकड़ के लिए टीम कांगड़ा रवाना की गई है।
क्या था पूरा मामला?
चंबा जिले की चुवाड़ी तहसील से सटी ग्राम पंचायत कुडनू के कुठेड़ प्राइमरी स्कूल के आंगन में मंगलवार सुबह एक 63 वर्षीय महिला का शव नग्न अवस्था में मिला। शव की पहचान कमला देवी, पत्नी मघर सिंह, निवासी कुठेड़ के रूप में हुई। स्थानीय लोगों ने सुबह स्कूल के रास्ते से गुजरते समय शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया। कमला देवी तीन साल पहले जल शक्ति विभाग से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में सेवानिवृत्त हुई थीं।
- Mandi News: राजकीय महाविद्यालय बासा, नवनिर्वाचित PTA कार्यकारणी ने संभाला कार्यभार
- कुत्ते का काटना बन सकता है जानलेवा, जानिए Rabies से कैसे बचें?
- Punjab LPG Tanker Blast: बड़ा हादसा! पंजाब में LPG टैंकर में धमाके के बाद भीषण आग, 2 की मौत, 23 घायल
- Voter Adhikar Yatra: राहुल गांधी ने कटिहार में मखाना किसानों से की मुलाकात, खेतों में उतर मखाना किसानों से की बातचीत












