Vaishno Devi Landslide: जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बारिश की वजह से रियासी जिले के त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले रास्ते पर मंगलवार दोपहर भूस्खलन हुआ। भूस्खलन में कम से कम 15 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक वैष्णो देवी रूट पर अर्द्धकुंवारी स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास हुए है। हादसे में मृतक लोगों के शवों को कटरा अस्पताल ले जाया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कम से कम छह तीर्थयात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
A landslide incident has occurred near Inderprastha Bhojnalaya at Adhkwari, some injuries are feared. Rescue operations are underway along with required manpower and machinery.
Jai Mata Di#VaishnoDevi #YatraUpdate
— Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board (@OfficialSMVDSB) August 26, 2025
हालांकि, आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस हादसे की चपेट में आने से कम से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 अन्य घायल हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन के कारण वैष्णो देवी मंदिर की तीर्थयात्रा स्थगित कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि अर्द्धकुंवारी पर इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास बचाव अभियान जारी है, जहां दोपहर करीब तीन बजे भूस्खलन की घटना हुई। अधिकारियों ने बताया कि पहाड़ी पर स्थित मंदिर तक जाने वाले 12 किलोमीटर के घुमावदार रास्ते के लगभग आधे रास्ते पर यह घटना हुई।
उन्होंने बताया कि हिमकोटि मार्ग पर यात्रा सुबह से ही स्थगित कर दी गई थी। लेकिन दोपहर करीब 1.30 बजे तक पुराने मार्ग पर यात्रा जारी थी। हालांकि, अधिकारियों ने मूसलाधार बारिश के मद्देनजर अगले आदेश तक इस रास्ते से भी यात्रा स्थगित करने का फैसला किया। जम्मू में पिछले तीन दिन से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे भारी नुकसान की आशंका हैं।
गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम और एलजी से ली जानकारी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से बातचीत कर माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन के कारण उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया।
शाह ने X पर पोस्ट किया, “जम्मू-कश्मीर में वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भारी बारिश से हुए भूस्खलन की घटना बहुत ही दुखद है। मैंने इस बारे में मुख्यमंत्री श्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा से चर्चा की है। स्थानीय प्रशासन घायलों की मदद के लिए राहत और बचाव कार्य में जुटा है, और एनडीआरएफ की टीमें भी मौके पर पहुंच रही हैं।”
माता वैष्णो देवी भवन तक की तीर्थयात्रा को तब रोक दिया गया, जब दोपहर करीब 3 बजे पहाड़ी ढलानों के ढहने से पत्थर, शिलाखंड और चट्टानें तेजी से नीचे गिरने लगीं।
- Vaishno Devi Landslide: माता वैष्णोदेवी मार्ग पर जबरदस्त भूस्खलन, 15 तीर्थयात्रियों की मौत, कई घायल
- Pong Dam Displaced: आखिर कब मिलेगा न्याय? 55 साल बाद भी अधूरी है पौंग बांध विस्थापितों के पुनर्वास की उम्मीदें..!
- Himachal High Court Decision: पंजाब के वेतनमान की मांग करने वाले हिमाचली शिक्षकों की याचिका खारिज.!
- Supreme Court: जानिए! हिमाचल के नक्शे से गायब होने की टिप्पणी करने वाले जस्टिस पार्डीवाला के तीन आदेशों पर CJI को क्यों करना पड़ा हस्तक्षेप..?












