Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

CBSE Single Girl Child Scholarship: सीबीएसई ने शुरू की सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2025, 23 अक्टूबर तक करें आवेदन

CBSE Single Girl Child Scholarship: सीबीएसई ने शुरू की सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2025, 23 अक्टूबर तक करें आवेदन

CBSE Single Girl Child Scholarship: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने परिवार की इकलौती बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस योजना के तहत पात्र मेधावी छात्राओं को हर महीने 500 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

इस छात्रवृत्ति का मुख्य उद्देश्य उन लड़कियों को समर्थन देना है जो अपने परिवार की एकमात्र संतान हैं और शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं। इच्छुक और योग्य छात्राएं सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकती हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर 2025 है।

इसे भी पढ़ें:  10वीं पास के लिए कांस्टेबल पदों पर निकली भर्तियां

छात्राओं को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले वेबसाइट पर उपलब्ध दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें। यह छात्रवृत्ति न केवल आर्थिक सहायता प्रदान करेगी, बल्कि एकल बेटियों को अपनी पढ़ाई में और बेहतर करने के लिए प्रेरित भी करेगी। अधिक जानकारी के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

CBSE Single Girl Child Scholarship 2025: कौन आवेदन करे?

  • छात्रा अपने माता-पिता की एकमात्र बेटी होनी चाहिए।
  • CBSE बोर्ड की कक्षा 10 परीक्षा में कम-से-कम 60% अंक प्राप्त किए हों।
  • छात्रा को CBSE से संबद्ध विद्यालय में कक्षा 11 या 12 में अध्ययनरत होना चाहिए।
  • विद्यालय की मासिक ट्यूशन फीस 1,500 या उससे कम होनी चाहिए. NRI छात्रों के लिए यह राशि अधिकतम 6,000 प्रति माह तय की गई है।
इसे भी पढ़ें:  LIC AAO Recruitment 2023: एलआईसी में 300 अधिकारी पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई करने का आखिरी मौका आज, 12वीं पास जल्द करें रजिस्ट्रेशन

CBSE Single Girl Child Scholarship 2025: कितनी राशि मिलेगी?

  • चयनित छात्राओं को 500 प्रति माह दिया जाएगा और यह सहायता दो वर्ष तक जारी रहेगी।
  • उम्मीदवारों को यह छात्रवृत्ति पाने के लिए वर्ष में नवीनीकरण करना होगा, यदि वे अगले शैक्षणिक वर्ष में भी पात्र हों।

CBSE Single Girl Child Scholarship 2025: आवेदन समय और प्रक्रिया

  • CBSE ने आवेदन फॉर्म 2025 के लिए ऑनलाइन लिंक जारी किया है।
  • रिपोर्ट्स के अनुसार आवेदन की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है।
  • उम्मीदवारों को आवेदन करते समय आवश्यक दस्तावेज जैसे एफिडेविट, अंकपत्र, पहचान पत्र आदि अपलोड करने होंगे।
  • इस स्काॅलरशिप के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट भी विजिट कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:  IBPS SO Mains Result 2022 घोषित, यहां Direct Link से चेक करें स्कोर

अधिक जानकारी के लाइए नोटिफिकेशन लिंक https://www.cbse.gov.in/cbsenew/scholar/Public_Notice_SGCS_2025_25092025.pdf

CBSE Single Girl Child Scholarship 2025 Apply Online link: https://www.cbse.gov.in/cbsenew/scholar.html

 

YouTube video player
मैं नैना अश्विन प्रजासत्ता के साथ बतौर सहयोगी जुडी हूँ, मुझे हिमाचल प्रदेश से जुडी खबरों के अलावा महिलाओं की जीवनशैली, समृद्ध संस्कृति और परंपराओं पर लेख और खबरें लिखना बेहद पसंद है। मैं अपनी लेखनी के माध्यम से हिमाचल की सांस्कृतिक धरोहर और अन्य मुद्दों को प्रजासत्ता के पाठकों तक प्रभावी ढंग से पहुँचाने का प्रयास करती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल