Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Crime Patrol: अभिनेता अनूप सोनी का क्राइम पेट्रोल के मकसद और फिल्म इंडस्ट्री में तनाव पर बड़ा खुलासा ..!

Crime Patrol: अभिनेता अनूप सोनी का क्राइम पेट्रोल के मकसद और फिल्म इंडस्ट्री में तनाव पर बड़ा खुलासा ..!

Crime Patrol: खुशवंत सिंह लिटफेस्ट के 14वें संस्करण में मशहूर अभिनेता और क्राइम पेट्रोल के होस्ट अनूप सोनी ने समाज में बढ़ते तनाव, अपराधों के कारणों और फिल्म इंडस्ट्री की चुनौतियों पर खुलकर बात की। मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि कैसे क्राइम पेट्रोल का उद्देश्य लोगों को अपराधों से सावधान करना और समस्याओं का समाधान अपराध के रास्ते में न तलाशने का संदेश देना है। साथ ही, उन्होंने सामाजिक संवाद और तनाव प्रबंधन की जरूरत पर जोर दिया।

क्राइम पेट्रोल’ का मकसद
अनूप सोनी ने क्राइम पेट्रोल के पीछे की सोच को साझा करते हुए कहा, “इस शो का मूल उद्देश्य लोगों को यह समझाना है कि हमारे आसपास होने वाले अपराध क्यों और कैसे होते हैं, और हम उनसे कैसे बच सकते हैं। हमारी कोशिश है कि अपराध कम हों। हमने ज्यादातर ऐसी कहानियां दिखाईं, जिनमें आम लोग अपनी जिंदगी में गुस्सा, हताशा या व्यक्तिगत परिस्थितियों पर काबू न पाने के कारण अपराध कर बैठते हैं।”

उन्होंने जोर देकर कहा कि हर व्यक्ति के पास अपनी समस्याओं का हल अपराध के रास्ते में तलाशने का औचित्य हो सकता है, लेकिन यह समाधान नहीं है। “हर अपराधी के पास अपना तर्क होता है कि उसने ऐसा क्यों किया। लेकिन अपराध किसी समस्या का हल नहीं हो सकता।”

सोनी ने बताया कि एक अभिनेता के तौर पर जब उन्हें क्राइम पेट्रोल का प्रस्ताव मिला, तो यह कॉन्सेप्ट उन्हें बेहद रोचक लगा। “मैं पहले एंकर नहीं था। मुझे लगा कि ऐसी कहानियां लोगों तक पहुंचानी चाहिए, जो उन्हें जागरूक करें।” शो से क्राइम कर बचने के तरीके सीखने के सवाल पर  उन्होंने यह भी कहा कि शो में “हम यह दिखाने की कोशिश करते हैं कि अपराधी कितने भी तरीके अपना लें  लेकिन आखिर में वह पकड़ा ही जाता है। यह संदेश देना जरूरी है कि अपराध कितना भी सुनियोजित हो, वह उजागर हो ही जाता है।”

इसे भी पढ़ें:  अपनी अपकमिंग फिल्म Mission Raniganj लेकर चर्चा में बने हुए है AKSHAY KUMAR

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का मामला
फिल्म इंडस्ट्री में तनाव और सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले पर सोनी ने गंभीरता से अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, यह सोचने वाली बात है कि किसी व्यक्ति पर कितना मानसिक दबाव रहा होगा कि उसने इतना बड़ा कदम उठाया। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हम किसी को इतनी तकलीफ न दें कि वह इस हद तक पहुंच जाए।”

उन्होंने अपनी एक सह-कलाकार और बालिका वधू की अभिनेत्री की आत्महत्या का जिक्र करते हुए कहा, “वह बहुत लोकप्रिय थी, अच्छा कमा रही थी, दुनिया उसे जानती थी। फिर भी उसने ऐसा कदम उठाया। हमें नहीं पता कि किसी के मन में क्या चल रहा है। इसलिए मैं कहता हूं कि अपने दोस्तों और करीबियों से बातचीत करें। अगर कोई परेशान दिखे, तो पूछें कि सब ठीक है न? बातचीत से मन हल्का होता है।”

‘फिल्म इंडस्ट्री में तनाव, लेकिन हर किसी के लिए नहीं’
नए कलाकारों पर फिल्म इंडस्ट्री में दबाव के सवाल पर सोनी ने कहा, “यह कहना गलत है कि फिल्म इंडस्ट्री हर किसी को आत्महत्या के लिए मजबूर करती है। मैं खुद इस इंडस्ट्री में 25 साल से हूं। यह एक तनावपूर्ण पेशा है, क्योंकि यह गैर-विशिष्ट है। किसी नौकरी के लिए डिग्री चाहिए, लेकिन एक्टिंग में कोई भी आ सकता है। यहां उतार-चढ़ाव बहुत हैं।

इसे भी पढ़ें:  तारे ज़मीन पर के सालों बाद दर्सील सफ़ारी को लॉन्च करने वाले Aamir khan अब 'सितारे ज़मीन पर' से 10 नए बच्चों को करेंगे लॉन्च!

आज आप कुछ नहीं, कल सुपरस्टार हो सकते हैं, और परसों फिर गुमनाम।” उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा , “हर शुक्रवार को इंडस्ट्री में गेम बदलता है। कोई फिल्म हिट होती है, तो कोई फ्लॉप। अगर मैं दूसरों से तुलना शुरू कर दूं कि फलां एक्टर मुझसे बाद में आया और ज्यादा कामयाब है, तो मैं हमेशा दु:खी रहूंगा। इस पेशे में आते समय यह मानना पड़ता है कि यह तनावपूर्ण है।”

अपराधों के पीछे का कारण
अपराधों के कारणों पर सोनी ने कहा, “हर व्यक्ति का कारण अलग होता है। लेकिन हम इंसानों में कुछ सामान्य भावनाएं हैं गुस्सा, जलन, लालच, हताशा। ये भावनाएं गलत नहीं हैं, लेकिन इन्हें कैसे संभाला जाए, यह मायने रखता है। अगर मैं किसी की सफलता से जलता हूं और मेहनत करके उससे बेहतर करने की कोशिश करता हूं, तो यह सकारात्मक है। लेकिन अगर मैं उसकी फिल्म फ्लॉप करवाने की साजिश रचता हूं, तो यह अपराध है।” उन्होंने जोर दिया कि क्राइम पेट्रोल में हर एपिसोड का अंत अपराधी के पकड़े जाने के साथ होता है, ताकि लोग यह समझें कि अपराध का रास्ता बेकार है।

अपराध से बचने के लिए मेडिटेशन और संवाद जरूरी’
सोनी ने तनाव प्रबंधन के लिए मेडिटेशन और सामाजिक संवाद को जरूरी बताया। “आज की तेज रफ्तार जिंदगी और सोशल मीडिया के कारण लोग तनाव में हैं। सोशल मीडिया पर सब खुश दिखते हैं, लेकिन यह भ्रम हो सकता है। मैं मानता हूं कि सोशल मीडिया आपकी जिंदगी का हिस्सा हो सकता है, लेकिन पूरी जिंदगी नहीं। अपने दोस्तों और परिवार से बातचीत करें, ताकि तनाव कम हो।”

इसे भी पढ़ें:  Laapataa Ladies : जापान में 115 दिनों की धुआंधार कमाई के साथ 'लापता लेडीज' इंटरनेशनल टॉप 5 फिल्मों में शामिल

खुशवंत सिंह लिटफेस्ट से जुड़ाव
खुशवंत सिंह लिटफेस्ट में अपनी मौजूदगी पर सोनी ने कहा, “मैं खुशवंत सिंह का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। उनकी आत्मकथा पढ़कर मुझे उनके मजेदार और प्रेरणादायक व्यक्तित्व का पता चला। इस लिटफेस्ट का माहौल इतना सकारात्मक और आकर्षक है कि मैं 2022, 2023 और 2025 में यहां आया हूं। उन्होंने कहा कि मैं खुशवंत सिंह लिटफेस्ट के आयोजक राहुल सिंह को सुनिश्चित करता हूं कि इसके आयोजन के समय मेरी डेट्स फ्री रहें, तो मैं बार बार आऊंगा ”

आगामी प्रोजेक्ट्स पर भी की बात 
अनूप सोनी ने अपने नए प्रोजेक्ट्स का जिक्र करते हुए कहा कि “पिछले महीने मेरी एक सीरीज सारे जहां से अच्छा नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इसके अलावा, परिणीति चोपड़ा के साथ मेरी फिल्म शक जनवरी-फरवरी 2026 में नेटफ्लिक्स पर आएगी। इसके अलावा अभी मैं टीवीएफ की एक हॉरर-थ्रिलर फीचर फिल्म की शूटिंग कर रहा हूं, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और तमन्ना भाटिया भी हैं। यह जनवरी तक पूरी हो जाएगी।”

 

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल