Laapataa Ladies : जापान में 115 दिनों की धुआंधार कमाई के साथ ‘लापता लेडीज’ इंटरनेशनल टॉप 5 फिल्मों में शामिल

Published on: 29 January 2025
Laapataa Ladies : जापान में 115 दिनों की धुआंधार कमाई के साथ 'लापता लेडीज' इंटरनेशनल टॉप 5 फिल्मों में शामिल

Laapataa Ladies: जियो स्टूडियोज और आमिर खान प्रोडक्शन्स की फिल्म ‘लापता लेडीज’, जिसे किरण राव ने डायरेक्ट किया है, अपनी रिलीज़ के साथ ही चर्चा का विषय बन गई। दिल छू लेने वाली कहानी और हास्य से भरपूर इस फिल्म ने दुनियाभर के दर्शकों का दिल जीत लिया। बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के बाद फिल्म ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी दर्शकों को खूब इम्प्रेस किया।

सरहदों को पार करते हुए ‘लापता लेडीज’ 4 अक्टूबर 2024 को जापान में रिलीज़ हुई थी, जहां यह 115 दिनों के बाद भी शानदार तरीके से चल रही है। इस फिल्म ने जापान में अपनी खास जगह बनाई है और जापान एकेडमी फिल्म प्राइज़ में इसे पांच बेहतरीन अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में शामिल किया गया है। फिल्म की यह सफलता यह साबित करती है कि भारतीय कहानियां दुनिया के हर कोने में अपनी पहचान बना रही हैं।

‘लापता लेडीज’ जापान में अब अपने 17वें हफ्ते में चल रही है और 115 दिनों से बिना किसी रुकावट के बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है। यह फिल्म जापान एकेडमी फिल्म प्राइज़ द्वारा 2024 में रिलीज़ हुई 204 इंटरनेशनल फिल्मों में से पांच बेहतरीन अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में चुनी गई है। अब सबकी नजरें 14 मार्च पर हैं, जब ‘बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म’ का अवॉर्ड विनर अनाउंस किया जाएगा।

राज्यस्तरीय मां शूलिनी मेले में आप सभी का हार्दिक स्वागत है। solan mela

यह वाकई कमाल है कि ‘लापता लेडीज’ ने 204 एलिजिबल फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए ‘बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म’ के टाईटल के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। फिल्म की निर्देशक किरण राव का नाम अब क्रिस्टोफर नोलन, यॉर्गोस लांथिमोस, एलेक्स गारलैंड और जोनाथन ग्लेजर जैसे दिग्गजों के साथ प्रतिस्पर्धा में है।

इसके अलावा, ‘लापता लेडीज’ के साथ ‘पुअर थिंग्स’, ‘ऑपेनहाइमर’, ‘द जोन ऑफ इंटरेस्ट’ और ‘सिविल वॉर’ जैसी फिल्मों का मुकाबला है। यह न सिर्फ फिल्म की सफलता की गवाही है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि भारतीय सिनेमा अब इंटरनेशनल लेवल पर अपनी धाक जमा रहा है।

इसके अलावा, ‘लापता लेडीज’ ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। ऑस्कर के लिए एंट्री मिलने के बाद, इस फिल्म ने इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2024 (IFFM) में ‘बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स’ चॉइस अवॉर्ड’ भी जीता है।

जियो स्टूडियोज की फिल्म ‘लापता लेडीज’ का डायरेक्शन किरण राव ने किया है, और इसे आमिर खान और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है। ये फिल्म आमिर खान प्रोडक्शन्स और किंडलिंग प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी है। इसकी कहानी बिप्लब गोस्वामी की एक अवॉर्ड जीतने वाली स्टोरी पर बेस्ड है। फिल्म के स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स स्नेहा देसाई ने लिखे हैं, और कुछ एक्स्ट्रा डायलॉग्स दिव्यानिधि शर्मा ने जोड़े हैं। फिल्म अभी भी थिएटर्स में बढ़िया चल रही है और लोगों का खूब प्यार बटोर रही है।

Swati Singh

स्वाति सिंह वर्तमान में प्रजासत्ता मीडिया संस्थान में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रही है। इससे पहले भी कई मीडिया संस्थानों के साथ पत्रकारिता कर चुकी है।

Join WhatsApp

Join Now