Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

IRCTC Scam: बिहार चुनाव के बीच लालू परिवार को बड़ा झटका, IRCTC घोटाले में चलेगा केस

IRCTC Scam: बिहार चुनाव के बीच लालू परिवार को बड़ा झटका, IRCTC घोटाले में चलेगा केस

IRCTC Scam: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजद सुप्रीमो लालू और उनके परिवार के लिए बड़ा झटका लगा है। दरअसल, लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव समेत अन्य के खिलाफ दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने आईआरसीटीसी केस में आरोप तय करने की अनुमति दे दी है। कोर्ट का यह फैसला लालू यादव के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि यह ऐसे समय में आया है जब बिहार में विधानसभा चुनाव शुरू हो चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि लालू परिवार पर आईआरसीटी के होटल बेचने और बदले में जमीन हासिल करने के आरोप हैं। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि मामले की जांच कर रही सीबीआई ने आपके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। कोर्ट ने सीबीआई को कोट करते हुए कहा कि लालू की जानकारी में साजिश रची गई है। हालांकि आरोपियों ने खुद को निर्दोष बताया।

इसे भी पढ़ें:  Aaj ka Mausam: दिल्ली से बिहार तक मूसलाधार बारिश का अलर्ट, जानिए पहाड़ों का कैसा है हाल

सुनावाई के दौरान कोर्ट ने लालू यादव से पूछा कि क्या आप अपना अपराध मानते हैं तो लालू यादव समेत राबड़ी और तेजस्वी ने अपना अपराध मनाने से इनकार कर दिया। न्होंने कहा कि वे मुकदमे का सामना करेंगे। जिन धाराओं के तहत आरोप तय किए है, उनमें शामिल हैं- IPC 420, IPC 120B, प्रीवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट की धारा 13(2) और 13 (1)(d)। आदेश में कहा गया कि लालू की जानकारी में साज़िश रची गई। कोर्ट ने कहा कि राबड़ी और तेजस्वी को कम कीमत पर जमीनें मिली।

YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल