IRCTC Scam: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजद सुप्रीमो लालू और उनके परिवार के लिए बड़ा झटका लगा है। दरअसल, लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव समेत अन्य के खिलाफ दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने आईआरसीटीसी केस में आरोप तय करने की अनुमति दे दी है। कोर्ट का यह फैसला लालू यादव के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि यह ऐसे समय में आया है जब बिहार में विधानसभा चुनाव शुरू हो चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि लालू परिवार पर आईआरसीटी के होटल बेचने और बदले में जमीन हासिल करने के आरोप हैं। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि मामले की जांच कर रही सीबीआई ने आपके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। कोर्ट ने सीबीआई को कोट करते हुए कहा कि लालू की जानकारी में साजिश रची गई है। हालांकि आरोपियों ने खुद को निर्दोष बताया।
सुनावाई के दौरान कोर्ट ने लालू यादव से पूछा कि क्या आप अपना अपराध मानते हैं तो लालू यादव समेत राबड़ी और तेजस्वी ने अपना अपराध मनाने से इनकार कर दिया। न्होंने कहा कि वे मुकदमे का सामना करेंगे। जिन धाराओं के तहत आरोप तय किए है, उनमें शामिल हैं- IPC 420, IPC 120B, प्रीवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट की धारा 13(2) और 13 (1)(d)। आदेश में कहा गया कि लालू की जानकारी में साज़िश रची गई। कोर्ट ने कहा कि राबड़ी और तेजस्वी को कम कीमत पर जमीनें मिली।










