Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Prime Minister Narendra Modi: पीएम मोदी का BJP कार्यकर्ता को भावुक संदेश, ‘मुझे सर न कहो, मैं तुम्हारा भाई हूं’

Prime Minister Narendra Modi: पीएम मोदी का BJP कार्यकर्ता को भावुक संदेश, 'मुझे सर न कहो, मैं तुम्हारा भाई हूं'

Prime Minister Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नमो ऐप के जरिए बिहार के BJP बूथ कार्यकर्ताओं से सीधी बात की। दरभंगा की एक महिला कार्यकर्ता से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘मुझे सर न कहो, मैं तुम्हारा भाई हूं।’ इस बात ने कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया और उनके चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ा दी।

महिला कार्यकर्ता ने बताया कि वे घर-घर जाकर प्रचार करती हैं और युवाओं में विकास की योजनाओं को लेकर उत्साह है। उन्होंने कहा, ‘हम आपके लिए मेहनत करते हैं, बस भाई मोदी की जीत चाहते हैं।’ पीएम ने तुरंत रोकते हुए कहा, ‘सर मत कहो, मैं भाई हूं।’ उन्होंने बिहार के युवाओं से विकास कार्यों पर प्रतिक्रिया भी पूछी। कार्यकर्ता ने भावुक होकर कहा कि कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि पीएम से बात हो जाएगी, यह पल हमेशा याद रहेगा।

इसे भी पढ़ें:  शीजान से ब्रेकअप के बाद तुनीशा की लाइफ में आया था ‘अली’

पीएम ने महिलाओं की ताकत को अपनी सबसे बड़ी शक्ति बताया। उन्होंने कहा, ‘महिला शक्ति मेरी ढाल और प्रेरणा है।’ बूथ कार्यकर्ताओं को सलाह दी कि पुरुष-महिला ग्रुप बनाकर हर घर में 10 बार जाएं, नुक्कड़ सभाएं करें। हर कार्यकर्ता अपने इलाके का ‘मोदी’ बने और मतदाताओं को सरकारी योजनाओं की गारंटी दें।

उधर, BJP ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी सूची जारी की, जिसमें 12 उम्मीदवारों के नाम हैं। अलीनगर से मिथिला थाकुर और बक्सर से पूर्व IPS आनंद मिश्रा को टिकट मिला। 243 सीटों पर दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को वोटिंग होगी, गिनती 14 नवंबर को। यह बातचीत चुनावी माहौल को गर्म करने वाली साबित हो रही है।

इसे भी पढ़ें:  दिल्ली में श्रद्धा वाकर जैसा एक और मामला!
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now