Train Fire: पंजाब में एक पैसेंजर ट्रेन में आग लगने से सोमवार सुबह सनसनी फैल गई। लुधियाना से दिल्ली की ओर जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस में आग की लपटें उठने से यात्रियों में भगदड़ मच गई। सरहिंद स्टेशन पार करते ही बोगी नंबर 19 से धुआं निकलने लगा, जिससे लोग चीखने-चिल्लाने लगे। बताया जा रहा है कि इस डिब्बे में कई व्यापारी सवार थे, जिन्होंने तुरंत चेन खींचकर ट्रेन रुकवाई। पायलट ने फौरन सभी को नीचे उतरने का निर्देश दिया और रेलवे पुलिस को सूचना भेजी।
खबर मिलते ही रेलवे स्टाफ, GRP, RPF और स्थानीय पुलिस की टीमें मौके पर दौड़ पड़ीं। फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाया गया। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का संभावित कारण माना जा रहा है, लेकिन रेलवे इंजीनियरों की टीम इसे और गहराई से खंगाल रही है। अफरा-तफरी में उतरते वक्त कुछ यात्रियों को चोटें आईं, जिनका प्राथमिक इलाज कराया गया। अब यात्री अपने सामान के साथ ट्रैक पर खड़े हैं।
यात्रियों के मुताबिक, सुबह करीब सात बजे यह घटना हुई। धुएं के बाद आग की लपटें दिखते ही लोग बच्चों और सामान के साथ नीचे कूद पड़े। आसपास के लोग भी मदद को पहुंचे और राहत में जुट गए। रेलवे ने बयान जारी कर बताया कि TTE और पायलट ने कंट्रोल रूम को अलर्ट किया था। बचाव दल तत्काल सक्रिय हुआ। हादसे में कोई गंभीर घायल नहीं, लेकिन उतरने में हड़बड़ी में कुछ को खरोंचें आईं। ट्रेन नंबर 12204 अमृतसर-सहरसा को सरहिंद पर रोका गया, और प्रभावित यात्रियों को दूसरी ट्रेन से रवाना करने की व्यवस्था की जा रही है।












